राहुल का रेस्क्यू जारी.. CM भूपेश बघेल ने फोन पर ली जानकारी, प्रदेश के सभी खुले बोरवेल को बंद करने का आदेश
10 year old Rahul fell in borewell : सीएम के निर्देश के बाद बालक को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से जारी है।
10 year old Rahul fell in borewell update
रायपुर। 10 year old Rahul fell in borewell Update : जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा क्षेत्र के पिहारिद गांव में बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घटना स्थल पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। सीएम के निर्देश के बाद बालक को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने का काम तेजी से जारी है।
10 year old Rahul fell in borewell Update : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली। CM भूपेश बघेल ने जांजगीर DM और SP से फोन पर बात की। बता दें कि मासूम को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जुटी हुई है। बच्चे तक खाद्य सामग्रियां भी भेजी जा रही है।
केला, फ्रूटी सहित अन्य खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। वहीं बीच-बीच में बच्चे के परिजनों से उनकी बातचीत कराई जा रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रखे गए हैं। पाइप से ऑक्सीजन पहुचाई जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम तैनात है। मेडिकल एम्बुलेंस और आपातकालीन चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था है। विद्युत व्यवस्था के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
खुले बोरवेल को बंद करने का निर्देश
10 year old Rahul fell in borewell update : बोरवेल हादसे के बाद प्रदेश के सभी खुले बोरवेल को तुरंत बंद करने का निर्देश जारी हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों और SP को निर्देश दिया है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें। नियमित रूप से जिलों में इसकी समीक्षा की जाए।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: गरज-चमक के साथ यहां होगी हल्की बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून
10 साल का मासूम राहुल खेलते-खेलते गिर गया
गौरतलब है कि ग्राम पिहारिद में 10 साल का मासूम बालक राहुल अपने घर के पीछे बाड़ी में खेलते हुए वहां ओपन बोरवेल में गिर गया है। वहां बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बोरवेल में फसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कटक और बिलासपुर से एनडीआरएफ की टीम यहां के लिए रवाना हो चुकी है। कोरबा, रायगढ़ से भी मशीने मंगाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव कोशिश की जा रही है। आस-पास के एरिया में बेरिकेडिंग कर दिया गया है। पर्याप्त लाइटिंग के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों और एम्बुलेंस की टीम तैनात की गई है। ऑक्सीजन सिलेंडर अतिरिक्त रखा गया है। बच्चे की गतिविधियों की पूरी नज़र सीसीटीवी से रखी जा रही है।

Facebook



