महानदी में नाव पलटने से छत्तीसगढ़ के 7 लोग डूबे, सभी के नाम आए सामने, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख

Chhattisgarh 7 people drowned boat capsized in Mahanadi: गोताखोरों की टीम लोगों की तलाश में जुटी थी लेकिन रात होने के कारण 7 लोगों को पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 लोग नाव में सवार थे।

महानदी में नाव पलटने से छत्तीसगढ़ के 7 लोग डूबे, सभी के नाम आए सामने, CM विष्णुदेव साय ने जताया दुख
Modified Date: April 19, 2024 / 09:51 pm IST
Published Date: April 19, 2024 9:51 pm IST

Chhattisgarh 7 people drowned boat capsized in Mahanadi: रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लगे ओडिशा के महानदी में नाव पलटने 7 लोग नदी में डूब गए हैं। ओडिशा के पत्‍थर सेनी मंदिर के पास बड़ा हादसा हुआ है। गोताखोरों की टीम लोगों की तलाश में जुटी थी लेकिन रात होने के कारण 7 लोगों को पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि लगभग 40 लोग नाव में सवार थे।

इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया हैं।

Chhattisgarh 7 people drowned boat capsized in Mahanadi: आपको बता दें कि यह उड़ीसा के रेंगाली थाना के सरधा गांव की घटना है। झारसुगुड़ा जिले का मामला है। एसपी झारसुगुड़ा सहित ओडिशा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अभी तक 1 शव बरामद किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और एसपी दिव्यांग पटेल घटनास्थल पहुंचे हैं। कलेक्टर ने पुष्टि करते हुए बताया है कि एक की मौत हुई है। वहीं सात लोग लापता हैं। एक 35 वर्षीय महिला की मौत हुई है। लापता लोगों में तीन महिलाएं चार बच्चे हैं, और ज्यादातर लोग खरसिया के अंजोरीपाली गांव के थे। लापता सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के निवासी हैं।

लापता लोगों के नाम

घसनीन बाई 36 साल
नानदूधी बाई 36
विक्कू राठिया 8 साल
राधिका बाई 26
कुणाल राठिया 8 वर्ष
तेरस बाई 52 वर्ष
नवीन राठिया 7 वर्ष

वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल उड़ीसा पहुंचे। घटना में मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राज्य शासन से पीड़ितों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।

read more: जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर बारिश के बीच शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान

read more: अदालत ने यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर को बैंक धोखाधड़ी मामले में जमानत दी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com