Raigarh News: जिले में बीते 2 सालों में तेजी से बढ़े साइबर क्राइम के मामले, जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज है 193 केस

Raigarh News: जिले में बीते 2 सालों में तेजी से बढ़े साइबर क्राइम के मामले, जिले के अलग-अलग थाने में दर्ज है 193 केस

  •  
  • Publish Date - January 12, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - January 12, 2024 / 06:04 PM IST

Raigarh News

रायगढ़। Raigarh News: रायगढ़ जिले में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जानकर हैरत होगी कि साल भर में साइबर क्राइम के 91 मामले जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए हैं। इसमें से 70 फीसदी मामले यूपीआई या अन्य माध्यम से रुपयों की ठगी के हैं। खास बात ये है कि पुलिस इसमें से बमुश्किल 30 फीसदी मामलो में ही राशि की रिवकरी कर पाई है जबकि तकरीबन 55 फीसदी मामले अभी भी क्रेक करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। रायगढ़ जिले में पिछले कुछ सालों से साइबर ठगी के मामलों में अनायास बढोत्तरी हुई है। अगर साल 2022 और 2023 के आंकडों पर ध्यान दें तो दो सालों में पुलिस ने 193 मामले जिले के अलग-अलग थानो में दर्ज किया है।

Read More: Khandwa News: किरायदार ने मकान मालिक को लगाया चूना, लाखों रुपए किए हड़प, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

साइबर सेल में तकनीकी स्टाफ की कमी

वहीं साल 2023 में पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े 91 मामले दर्ज किए जिसमें अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैक मेलिंग, यूपीआई के जरिए फर्जी ट्रांजेक्शन जैसे मामले सबसे अधिक थे। चर्चित मामलो की बात करें तो नवंबर महीने में जेएसपीएल कर्मचारी सुभाष राजवंशी से टीवी कंपनी का कस्टमेयर केयर अधिकारी बनकर ठगों ने एक झटके में 7 लाख रुपए का ऑन लाइन फ्रॉड किया। पखवाडे भर पहले ही सीमेंट कंपनी से कम कीमत में सीमेंट दिलाने के नाम पर उद्योग कर्मचारी 3.5 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगी के ऐसे मामले अमूमन रोज सामने आ रहे हैं। खास बात ये है कि जिले की साइबर सेल में एक्सपर्ट्स व तकनीकी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।

Read More: 10 रुपए के 4 समोसे बेचने वाले का ठेला हुआ चकनाचूर! प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कर दिए टुकड़े-टुकड़े, वीडियो वायरल होते ही भड़के यूजर्स.. 

ऐप भी करवाया लांच

Raigarh News:  थाने में 12 पुलिस कर्मियों का सेटअप है जिसकी तुलना में तीन आरक्षकों के भरोसे साइबर सेल की टीम काम कर रही है। थाने में नए संसाधनों की कमी है जबकि साइबर क्रिमिनल हर दिन नई तकनीक का उपयोग कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर टीम को अपडेट होने की जरुरत है। साइबर थाने में रिक्तियों की भी भर्तियां की जानी चाहिए जिससे अधिक से अधिक मामलों को क्रेक कर अपराधियों की धरपकड़ हो सके।  इधर मामले में पुलिस भी संसाधनों की कमी की बात स्वीकार कर रही है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि साइबर क्राइम रोकने के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर ऐप भी लांच किया गया है जिसमें तत्काल लोगों से कंपलेंट ली जा रही है। साइबर क्राइम रोकने के लिए लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है। पुलिस ने अधिकांश बड़े मामलों को क्रेक किया है। अपराधों को साल्व करने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे