Publish Date - January 23, 2025 / 11:19 AM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 12:01 PM IST
Raigarh fire news: Image Source-IBC24
रायगढ़: Raigarh fire news शहर के ढिमरापुर इलाके में एक गुमटी में सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई। आग की वजह से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी भी आग की चपेट में झुलस गए। इतना ही नहीं पास खड़ी बाइक और स्कूटी में भी आग लग गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना में घायल कर्मचारियों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Raigarh fire news बताया जा रहा है कि ढिमरापुर इलाके में जय समोसा कॉर्नर नाम की एक छोटी सी दुकान है। दुकान में रोज की तरह मिस्त्री काम कर रहे थे इसी दौरान अचानक सिलेंडर लीकेज हो गया जिसकी वजह से तेज लपट निकली। अचानक आग की चपेट में मिस्त्री सहित दो कर्मचारी आ गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। दमकल को भी बुलाया गया। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।