Reported By: Avinash Pathak
,Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24
Raigarh Crime News : जिले के घरघोड़ा थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक ही घर में दंपति की लाश खून से लथपथ हालत में बरामद की गई है। घरघोड़ा पुलिस ने शवों को पीएम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मृत दंपत्ति रोज की तरह रात में सोए हुए थे। इसी दौरान उनकी हत्या की गई है और उनके शव को आँगन में ही रख दिया गया। सुबह जब आस पड़ोस के लोगों ने घर के आंगन में पति-पत्नी को मृत हालत में देखा तो उनके होश उड़ गए।
Raigarh Crime News इसके तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस जांच के लिए डाक स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम के साथ पहुंची। उन्होंने शव बरामद कर पंचनामे के बाद पीएम के लिए भेजा दिया। मृतकों की पहचान गुरुवार सिंह राठिया और मनीता राठिया के रूप में की गई है। उनके 3 बच्चे भी है। एक 9 साल का बच्चा बाहर रहकर पढ़ाई कर रहा था। एक बच्चा 2 साल का और एक नौ महीने का है। वारदात के वक़्त दोनों बच्चे घर में ही मौजूद थे। पूरा मामला हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हत्या में एक से अधिक हत्यारों के शामिल होने की आशंका है। हत्या का कारण अब तक अज्ञात है लेकिन, मामला आपसी रंजिश से भी जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं पुलिस परिजनों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Raigarh News : घर के आंगन में मिली दंपति की लाश। मौके पर पहुंची Police जांच में जुटी#Raigarh #cgnews #CrimeNews @RaigarhPolice pic.twitter.com/nsOz9cMHOH
— IBC24 News (@IBC24News) October 22, 2025