छत्तीसगढ़: प्रदेश के इन हिस्सों में सुबह से हो रही बारिश, तेज हवाओं से बढ़ी ठंडक, मौसम विभाग की चेतावनी
छत्तीसगढ़: प्रदेश के इन हिस्सों में सुबह से हो रही बारिश, तेज हवाओं से बढ़ी ठंडक! Rain Lashes in Jashpur area of Chhattisgarh IMD Issued Alert
पत्थलगांव: Rain Lashes in Jashpur उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाओं के चलते देश के कई राज्यों में ठंड का कहर लगातार जारी है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद अब छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि जशपुर जिले के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम बदलने के साथ ही इलाके में कड़के की ठंड भी पढ़ रही है।
Rain Lashes in Jashpur मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले पत्थलगांव, कुनकुरी, बगीचा क्षेत्र में सुबह से बारिश हो रही है। बेमौसम बरसात ने जहां एक ओर जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर किसानों की भी चिंता बारिश से बढ़ गई है। कई स्थानों पर किसानों का धान खुले में रखा हुआ है।
बता दें कि मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट वर्षा की आशंका जताई है। वहीं, 26 और 27 तारीख को जम्मू संभाग और निचले हिमाचल प्रदेश में और 27 और 28 दिसंबर, 2021 को उत्तराखंड में अलग-अलग ओलावृष्टि की भी संभावना है।

Facebook



