रायपुर: नशे में धुत कार चालक ने 3 से 4 राहगीरों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर को पीटा
बेकाबू कार को रोककर चालक की जमकर पीटाई कर दी। मौदहापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का शांत कराया।
Raipur Accident News : रायपुर। राजधानी में देर रात तेज रफ्तार कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 से चार राहगीरों को भी चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बेकाबू कार को रोककर चालक की जमकर पीटाई कर दी। मौदहापारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का शांत कराया।
ये भी पढ़ें : ट्रायल रूम में महिला का वीडियो बना रहे थे दो शख्स, चीखते हुए बाहर आई महिला
Raipur Accident News : जानकारी के अनुसार एमजी रोड में उस वक्त हड़कंप जब एक बेकाबू कार ने गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 3 से 4 राहगीरों को रौंद डाला। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार को रोककर चालक को पहले बाहर निकाला और फिर उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान एमजी रोड पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।
ये भी पढ़ें : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस का हीरक महोत्सव, मंत्री शिव डहरिया फिल्म सब कमेटी में शामिल
बताया जा रहा है कि हादसे में कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बची। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसकी जान बचाई। बता दें कि आरोपी चालक नशे में धुत था। उसके कार से हुक्का और शराब की बोतल मिली। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस ने पूर्व स्पिनर पर लगाया होटल में बुलाने और गंदे मैसेज करने का आरोप, विवादों से है पुराना नाता

Facebook



