Naxalite Raje Kange Arrested/ Image Credit : IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur Hindi News 25 दिन बाद रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रविशंकर यूनिवर्सिटी से गायब हुई छात्रा को अब पुलिस ने वृंदावन से बरामद कर ली है। उसे अब वापस राजधानी लाने के लिए पुलिस टीम भेजी गई है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपना मोबाइल पीजी में ही छोड़कर गायब हो गई थी।
Raipur Hindi News मिली जानकारी के अनुसार, एमएससी की छात्रा रवि शंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। तभी वो अचानक 7 दिसंबर को हॉस्टल से गायब हो गई थी। इस दौरान छात्रा ने अपना मोबाइल फार्मेट कर पीजी में ही छोड़ दी थी। रिश्तेदारों का छात्रा से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो रहा था।
इस दौरान छात्रा के पिता राजनांदगांव से रायपुर पहुंचे और आजाद नगर सर्किल के थाना सरस्वती नगर में इस बाबत मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद गुमशुदगी का पता चला। शुक्रवार को यह छात्रा मथुरा के थाना राया क्षेत्र में मिली। छात्रा के परिजनों को भी पुलिस ने पहले मथुरा बुलाया और उनकी बात कराई। इसके बाद टीम रायपुर के लिए रवाना हुई।
यह छात्रा 7 दिसंबर को रविशंकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से गायब हुई थी। वह एमएससी की छात्रा थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
छात्रा के लापता होने के बाद उसके परिवार ने सरस्वती नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार 25 दिन बाद छात्रा को मथुरा में बरामद किया।
पुलिस ने छात्रा को मथुरा जिले के थाना राया क्षेत्र से बरामद किया। छात्रा ने अपना मोबाइल भी पीजी में छोड़ दिया था, जिससे उसे ढूंढ़ने में मुश्किलें आई थीं।
छात्रा के पिता ने राजनांदगांव से रायपुर पहुंचकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
छात्रा को मथुरा में खोजने के बाद रायपुर पुलिस ने उसे वापस लाने के लिए एक टीम भेजी। छात्रा के परिजनों को मथुरा बुलाकर उनसे बात कराई गई और उसके बाद रायपुर लौटने के लिए टीम रवाना हुई।