chakubaji in raipur: राजधानी में फिर हुआ गैंगवार, चाकूबाजी में एक युवक की हुई हत्या, एक की हालत गंभीर

chakubaji in raipur: एक बार फिर राजधानी रायपुर में गैंगवार हुआ है। इस गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:05 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:10 AM IST

chakubaji in raipur/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में गैंगवार हुआ है।
  • गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई है।
  • एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

chakubaji in raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य कई इलाकों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा हैं। रायपुर और आस-पास के इलाकों में आए दिन लूट, चाकूबाजी, हत्या और मारपीट जैसी गंभीर वारदातों को अपराधियों द्वारा बेखौफ होकर अंजाम दिया जा रहा है। लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ के बीच एक बार फिर राजधानी रायपुर में गैंगवार हुआ है (chakubaji in raipur) इस गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई है।

राजधानी में हुआ गैंगवार

chakubaji in raipur: मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना इलाके में रविवार देर रात गैंगवार हुआ है (Gangwar in Raipur)। इस गैंगवार के दौरान चाकूबाजी भी हुई। इस वारदात में एक युवक की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक का इलाज जारी है। दरअसल, पुराने रंजिश के चलते ये गैंगवार हुआ हैं।

एक युवक की हुई मौत

chakubaji in raipur: इस विवाद में चाकूबाजी हुई और चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए (Raipur Gangwar news) घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ओर सभी की तलाश में जुटी हुई है।

इन्हे भी पढ़ें:-