Reported By: Star Jain
,रायपुर : National Supercross Bike Racing Championship: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिनों तक लोगों को मोटर स्पोर्ट्स और बाइक रेसिंग में एडवेंचर का तड़का देखने को मिला । इस नेशनल चैम्पियनशिप में देशभर के लगभग 110 प्रोफेशनल राइडर्स ने हिस्सा लिया , जिसमें छत्तीसगढ़ के भी करीब 11 बाईक राईडर्स शामिल थे । रेसर्स ने लोगों को हैरतअंगेज ड्रायविंग के नजारे दिखाकर काफी रोमांचित किया । मोटर स्पोर्ट्स के इस इवेंट को देखने के लिए काफी संख्या में युवा वर्ग के लोग शामिल हुए ।
National Supercross Bike Racing Championship ये नजारा है राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप-2025 , जहां रोमांच, ऊर्जा और साहस से भरपूर बाईक राईडर्स ने कमाल की ड्रायविंग की और रेसिंग का लुत्फ उठाया ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार वीकेंड के दीन रफ्तार का असली रोमांच देखने को मिला । रायपुर के बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडियम में नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में देशभर के लगभग 110 प्रोफेशनल राइडर्स ने हिस्सा लिया।
आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्योत्सव के ऐतिहासिक आयोजन के बाद आज यह बाइक रेसिंग देखने राजधानी वासी आए है। देश भर के अलग अलग बाइकर्स ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के बाइकर्स ने भी इसमें हिस्सा लिया।
National Supercross Bike Racing Championship सीएम विषणुदेव साय खुद इस इवेंट से खुद को दूर नहीं रख पाए सीएम साय ने बाईकर्स से जाकर ट्रैक पर मुलाकात की। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप के जरिए न सिर्फ छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है। इसके साथ ही युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोल रही है। इस चैंपियशिप में दर्शकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ्री स्टाइल मोटोक्रॉस का एक हैरतअंगेज शो भी आयोजित किया गया , जिसमे विदेश से आए 2 बाइकरस ने ज़बरदस्त स्टंट दिखाया । यह आयोजन खेल युवा शक्ति, अनुशासन, साहस और जिम्मेदारी का उत्सव है। देशभर से आए 100 से अधिक प्रोफेशनल राइडर्स और हजारों दर्शकों की उपस्थिति ने इसे राष्ट्रीय स्तर का आकर्षण बना दिया । दर्शकों के मुताबिक ये शो को लाईव देखना उनके लिए एक यादगार पल बन गया।