कहीं आप भी न फंस जाना ट्रैफिक जाम में, रायपुर पुलिस ने दशहरा उत्सव के मद्देनजर बनाया रोड प्लान

रायपुर पुलिस ने दशहरा उत्सव के मद्देनजर बनाया रोड प्लान! Raipur Police made road plan in view of Dussehra festival

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 07:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर: यातायात रायपुर दिनांक 14 अक्टूबर 2021 दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को विजयादशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में हर्ष उल्लास के साथ रावण पुतला दहन किया जाना प्रस्तावित है। शहर के प्रमुख दशहरा मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर रावन भाटा मैदान, चौबे कॉलोनी, रोहणीपुरम एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है!

Read More: अब मरीजों को आधी कीमत में उपलब्ध होगी दवा, प्रदेश भर में खुलेंगे 188 मेडिकल स्टोर्स, सीएम बघेल श्री धनवंतरी दवा योजना का कल करेंगे शुभारंभ

रावण दहन कार्यक्रम में शहर तथा देहात के विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में लोगों का आगमन होता है जो दो पहिया चार पहिया एवं पैदल आते हैं, दर्शकों के आवागमन के दौरान सुगम यातायात एवं वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है:-

Read More: CBSE Date Sheet: 10वीं-12वीं बोर्ड की टर्म-1 परीक्षा के लिए 18 अक्टूबर को जारी होगा शेड्यूल

डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान आने वाले दर्शक खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के अंदर गलियों में एवं दुर्गा पंडाल के पास मैदान में तथा केंद्रीय स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे।

Read More: ये हैं भाजपा के सबसे उम्रदराज सदस्य, दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ किए है काम, राजनाथ सिंह ने की मुलाकात

बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर
रायपुर दशहरा मैदान बीटीआई ग्राउंड दशहरा मैदान आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना खम्हारडी जाने वाले मार्ग में रोड किनारे अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी!

Read More: पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, आर्यन खान के बचाव में दिए गए बयान पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस 

रावण भाटा मैदान भाटागांव
दशहरा मैदान रावणभाठा मैदान दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 के किनारे सर्विस रोड में अपना वाहन पार्क करेंगे नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में तथा शिव मंदिर के पास पार्किंग स्थल दशहरा मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

Read More: स्कूल से आते ही होटल में नेताओं को सौंप देते थे, पापा, भाई, चाचा, ताऊ ने भी किया रेप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
चौबे कॉलोनी दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जीई० रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे।

Read More: अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया में शेयर की बेटी वामिका की क्यूट फोटो, कही दिल छू लेने वाली बात