Raipur Road Accident News: राजधानी में फिर दिखा रफ्तार का कहर… ITMS कैमरा पोल से टकराई तेज रफ्तार वरना कार

Raipur Road Accident News: राजधानी रायपुर के शंकर नगर में दूरदर्शन के सामने अनियंत्रित होकर हुंडई वरना कार ITMS कैमरा पोल से टकरा गई।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 06:21 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 06:23 AM IST

Balod Bus Accident News/Imgae Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है।
  • शंकर नगर में दूरदर्शन के सामने फिर बड़ा हादसा हुआ हुआ।
  • यहां तेज रफ़्तार वरना कार अनियंत्रित होकर ITMS कैमरा पोल से टकरा गई।

रायपुर: Raipur Road Accident News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात एक तेज रफ्तार हुंडई वरना कार अनुपम ओवर ब्रिज से उतर रही थी तभी शंकर नगर दूरदर्शन के सामने अनियंत्रित होकर हुंडई वरना कार ITMS कैमरा पोल से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: महादेव की कृपा से बदलेगी इन चार राशि के जातकों की किस्मत, जीवन में आएगी खुशहाली

हो सकता था बड़ा हादसा

Raipur Road Accident News:  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त वरना कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि, यदि बाइक सवार कुछ युवक अपने आप को नहीं बचाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। काली वरना कार ITMS कैमरे के पोल से टकराई और तेज आवाज सुनकर वहां घरों में रहने वाले लोग सड़क पर आ गए।

यह भी पढ़ें: Amarkantak Suicide News: जवाहर नवोदय विद्यालय में सनसनी! 9वीं के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाई, घर से लौटते ही की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

कार चालक मौके से हुआ फरार

Raipur Road Accident News:  इतना ही नहीं कार के पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने बताया कि, कार टकराते ही अंदर के सेफ्टी बैलून खुल गए और कार चलाने वाला एक व्यक्ति ओवर ब्रिज के नीचे की तरफ दौड़ता हुआ फरार हो गया। खबर मिलने के बाद मौके पर खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची।