Raipur News: VIP रोड पर बाइक सवारों को टक्कर मारने वाली युवती के सेक्स रैकेट से जुड़े थे तार, 8 दलालों पर शिकंजा, अब मुख्य सरगना को पकड़ने बंगाल रवाना हुई पुलिस

VIP रोड पर बाइक सवारों को टक्कर मारने वाली युवती के सेक्स रैकेट से जुड़े थे तार, Raipur VIP Road Accident: The girl was involved in a sex racket

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 10:42 AM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 10:42 AM IST

Raipur VIP Road Accident. Image Soruce-IBC24

रायपुरः Raipur VIP Road Accident राजधानी रायपुर के VIP रोड पर एक्सीडेंट के बाद उज्बेकिस्तान की युवती के द्वारा हंगामा करने के मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उज़्बेकी युवती के तार सेक्स रैकेट के गिरोह से जुड़े हुए थे। मामले पुलिस ने 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read More : Wife Romance With Boyfriend Live: बॉयफ्रेंड की बाहों में रोमांस कर रही थी पत्नी, पति देख रहा था लाइव, Valentine’s Week में आया अजीबोगरीब मामला

Raipur VIP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार गैंग का सरगना जुगल किशोर शुक्ला पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड में सेक्स रैकेट ऑपरेट करता है। इस गिरोह से जुड़े दलालों को पुलिस ने रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा और बिलासपुर और झारखंड से गिरफ्तार किया है। सभी को रायपुर लाया गया है। वहीं अब मुख्य सरगना जुगल किशोर शुक्ला को गिरफ्तार करने पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।

Read More : CG Nikay Chunav Voting 2025 LIVE : कोण्डागांव में 22 वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने डाला वोट 

क्या हुआ था VIP रोड में

6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर बिलासपुर पासिंग एक कार स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। हादसे के बाद आस–पास के लोगों ने कार को घेर लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर एक और प्लेट लगी हुई थी। इस पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, वह सवार थे। युवती देखने में विदेशी नागरिक लग रही थी। ऐसे में आस–पास खड़े लोग उसे रशियन–रशियन पुकारने लगे। हंगामे के चलते थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फोन लिया है।

रायपुर के VIP रोड एक्सीडेंट में क्या हुआ था?

6 फरवरी की रात VIP रोड पर एक कार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मारी, जिससे तीनों युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। कार में एक विदेशी युवती और एक युवक (जो सरकारी वकील था) सवार थे।

रायपुर VIP रोड हादसे के बाद पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती और युवक को थाने ले जाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को पता चला कि युवती सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। पुलिस ने 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है और मुख्य सरगना जुगल किशोर शुक्ला की तलाश शुरू कर दी है।

क्या इस हादसे के बाद सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ?

हां, पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि विदेशी युवती सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, बिलासपुर और झारखंड से गिरोह से जुड़े दलालों को गिरफ्तार किया है।

क्या रायपुर VIP रोड हादसे में विदेशी युवती के खिलाफ कोई आरोप लगाए गए हैं?

हां, घटना के दौरान विदेशी युवती ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने उसका फोन ले लिया। इसके साथ ही युवती का सेक्स रैकेट से जुड़े होने का भी खुलासा हुआ है।

सेक्स रैकेट के गिरोह का सरगना कौन है?

गैंग का सरगना जुगल किशोर शुक्ला है, जो पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड में सेक्स रैकेट ऑपरेट करता है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हो चुकी है।