राजधानी रायपुर में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, बिहार से आकर युवक ने सिमगा में ले जाकर लूटी इज्जत |

राजधानी रायपुर में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, बिहार से आकर युवक ने सिमगा में ले जाकर लूटी इज्जत

Rape of 10th class student in capital Raipur: बताया जा रहा है कि 10वीं की छात्रा की इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह युवक छात्रा से मिलने रायपुर पहुंचा था। उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर कर अपने साथ रायपुर से सटे सिमगा लेजाकर नाबालिग की आबरू लूटी।

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 06:34 PM IST, Published Date : May 22, 2024/6:32 pm IST

10th class student raped in Raipur : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक नाबालिग 10 वीं की छात्रा से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा से बिहार के दोस्त ने दुष्कर्म किया है।

बताया जा रहा है कि 10वीं की छात्रा की इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह युवक छात्रा से मिलने रायपुर पहुंचा था। उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर कर अपने साथ रायपुर से सटे सिमगा लेजाकर नाबालिग की आबरू लूटी।

जिसके बाद नाबालिग परिजनों के साथ थाने पहुंचकर इस वारदात की शिकायत की । बिहार के आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी के खिलाफ FIR राखी थाना में दर्ज हुई है।

read more: सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्टर का निधन, जेल से आने के बाद फिल्मी दुनिया में रखा था कदम

read more”  इन चार राशियों की बदलेगी किस्मत! मिलेगी छप्पर फाड़ सफलता, खुलेंगे किस्मत के नए द्वार