Raipur News: रायपुर में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर व्यापारी से बड़ी लूट, बाइक सवार लुटेरों ने 15 लाख लेकर फरार

Raipur loot News: मामले में जानकारी देते हुए नरेश पटेल सीएसपी सिविल लाइन ने बताया कि पुलिस अब इस घटना की छानबीन कर रही है । स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 07:33 PM IST

Raipur loot News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • चिराग के पास बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए
  • सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही पुलिस
  • बदमाशों ने उस्तरा और पिस्तौल टिकाकर की लूट

रायपुर: Raipur loot News, रायपुर में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। एक कारोबारी को बीच रास्ते में रोक कर 15 लाख रुपए बदमाश लूट कर फरार हो गए। अब रायपुर की पुलिस इलाके में नाकेबंदी करके फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। कापा इलाके में लूट की वारदात में अब फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।

चिराग के पास बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए

रायपुर के कांपा रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट की इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया। बोरवेल पार्ट्स के कारोबारी चिराग जैन इस रास्ते से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तीन बाइक सवारों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने उस्तरा और पिस्तौल टिकाकर, चिराग के पास बैग में रखे 15 लाख रुपए लूट लिए और हाथों में पहन रखी तीन गोल्ड रिंग भी छीन ली। इसके बाद मौके से बदमाश फरार हो गए। आरोपी एक बाइक में थे जिसके नंबर प्लेट पर बॉस लिखा हुआ था।

read more:  उप्र: जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम से संबंधित संशोधन विधानसभा में पारित

मामले में जानकारी देते हुए नरेश पटेल सीएसपी सिविल लाइन ने बताया कि पुलिस अब इस घटना की छानबीन कर रही है । स्पेशल टीम बनाकर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही पुलिस

इधर कापा इलाके में लूट की वारदात में अब फॉरेंसिक टीम भी मामले में जांच कर रही है। वारदात की जगह पर सीन रीक्रिएट किया गया है। कारोबारी चिराग के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने घटना से संबंधित जानकारी ली है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है, फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस जांच में जुटी है।

read more: CG News: जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र रामानुजगंज में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, मंत्री रामविचार नेताम के प्रस्ताव पर केंद्री

जिस तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया गया यह साफ है कि पूरी प्लानिंग के तहत इस लूट की वारदात को किया गया है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा। मगर यह दावा कब हकीकत बनता है इसका इंतजार रहेगा।