GST On Gangajal: “राम तेरी गंगा पर अब GST”.. भड़के CM भूपेश बघेल, बताया ‘गौमाता के नाम पर आतंक फ़ैलाने वाले नकली रामभक्त’

18% GST On Gangajal "राम तेरी गंगा पर अब GST".. भड़के CM भूपेश बघेल, बताया 'गौमाता के नाम पर आतंक फ़ैलाने वाले नकली रामभक्त'

  •  
  • Publish Date - October 10, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - October 10, 2023 / 04:31 PM IST

18% GST On Gangajal

रायपुर : गंगाजल पर 18 फ़ीसदी जीएसटी लगाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भड़क गए है। उन्होंने इस मामले पर ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जोरदार निशाना साधा है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने लिखा है ‘अब गंगाजल पर भी GST!!! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है।

जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मोदी जी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।

Lailunga Assembly Elections 2023: रायगढ़ की लैलूंगा सीट से सुनीति राठिया बनीं BJP की उम्मीदवार, कांग्रेस के इस प्रत्याशी से हो सकता है सीधा मुकाबला

ऑनलाइन ऑर्डर पर जीएसटी वसूलेगी सरकार

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने साल 2016 में गंगाजल आपके द्वार योजना शुरू की थी। इसका मकसद लोगों को आसानी से शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराना और डाकघरों की आय बढ़ाना था। शुरुआत में ऋषिकेश और गंगोत्री से आने वाली 200 और 500 मिलीलीटर गंगाजल की कीमत क्रमश: 28 और 38 रुपये थी। वर्तमान में डाक विभाग के द्वारा गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की बोतल 30 रुपये में दी जा रही थी। लेकिन अब सर्कार इसपर 18 प्रतिशत जीएसटी भी जोड़ रही है जिससे इसकी कीमत 35 रुपये हो गई है।

Congress election committee meeting: कुछ ही देर में शुरू होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, दावेदारों के नाम पर होगा मंथन 

होगी जेब ढीली

डाक विभाग की वेबसाइट से ऑनलाइन गंगाजल मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेंगी। आर्डर करने पर डाकिये घर तक पहुंचाएंगे। बहरहाल, जीएसटी लागू होने के कारण अब त्योहारी सीजन में लोगों को गंगाजल के लिए भी अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें