DGP-IGP Conference 2025: विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के बंगले पर ठहरेंगे PM मोदी और HM अमित शाह.. SPG ने किया टेकओवर, जानें कब से है दौरा.. 

DGP-IGP Conference Raipur 2025: पिछले वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 01:26 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 01:26 PM IST

DGP-IGP Conference Raipur 2025 || Image- PMO File

HIGHLIGHTS
  • नवा रायपुर में 60वां DGP-IGP सम्मेलन
  • पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल
  • SPG ने डॉ. रमन सिंह का बंगला संभाला

DGP-IGP Conference Raipur 2025: रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यहां 28 से 30 नवंबर यानी 3 दिनों तक तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कांफ्रेंस का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इस तीन दिवसीय बैठक में शामिल होंगे। वही इस बीच खबर आ रही है कि, अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ठहरने के लिए, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नवा रायपुर स्थित सरकारी आवास का चयन किया गया है। पीएम की विशेष सुरक्षा दस्ता  एसपीजी ने डॉ रमन सिंह के बंगले को अपने कस्टडी में ले लिया है। यहां सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम शुरू कर दिए गए है।

DGP-IGP Conference Latest News: एसपीजी की टीम पहुंची रायपुर

बता दें कि आज SPG की टीम रायपुर पहुंच चुकी है।  इस स्पेशल टीम ने कार्यक्रम स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण शुरू कर  है। बताया गया है कि, इसके लिए नया रायपुर पूरी तरह सील रहेगा।

PM Modi in DGP-IGP Conference: कैसा रहेगा डीजी-आईजी कांफ्रेंस?

DGP-IGP Conference Raipur 2025: बता दें कि, सम्मेलन में देशभर के डीजीपी और आईजी राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा करेंगे। साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी रणनीति, ड्रग्स नियंत्रण और सीमा प्रबंधन प्रमुख एजेंडा होंगे। पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सत्र होंगे। अमित शाह तीनों दिन मौजूद रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन शामिल हो सकते हैं। इस दौरान सभी राज्य अपराध नियंत्रण और सुरक्षा उपायों पर प्रेजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट के आधार पर कॉमन गाइडलाइन तैयार की जाएगी। उद्घाटन सत्र में अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थायी PMO के रूप में उपयोग होगा।
गौरतलब है कि, पिछले वर्ष 2024 में यह सम्मेलन ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

1. DGP-IGP कांफ्रेंस 2025 कहां हो रहा है?

कांफ्रेंस रायपुर के नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक होगा।

2. इस सम्मेलन में कौन-कौन शामिल होंगे?

प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल और सभी राज्यों के DGP-IG शामिल होंगे।

3. इस कांफ्रेंस के मुख्य एजेंडे क्या हैं?

साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध, ड्रग्स नियंत्रण और सीमा सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।