Raipur News: 2 साल से निजी मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहा था मेकाहारा अस्पताल का डॉक्टर! स्वास्थ्य मंत्री ने किया सख्त कार्रवाई का ऐलान

Action against doctor anit kundu : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन से कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है।

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 06:27 PM IST

Action against doctor anit kundu, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • निजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर के तौर पर सामने आया नाम
  • डॉक्टर अनीत कुंडू को लेकर कई सालों से गंभीर किस्म की शिकायतें

रायपुर:  Action against doctor anit kundu , रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम कर रहे डॉक्टर अनित कुंडू को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जांच का ऐलान कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन से कराएंगे और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैंने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है।

बता दें कि डॉक्टर अनित कुंडू छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा के अस्थि रोग विभाग में पदस्थ हैं। लेकिन कल जब सीबीआई ने एक निजी मेडिकल कॉलेज के इंस्पेक्शन करने आई एमएमसी टीम को अरेस्ट किया, तब उनका नाम उस निजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल डायरेक्टर के तौर पर सामने आया। फिर सवाल उठा कि जो डॉक्टर सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पदस्थ है, वह उसी समय निजी मेडिकल कॉलेज में कैसे सेवा दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जांच का ऐलान कर दिया है।

read more:  महाराष्ट्र: पालघर में बिल्डर ने की आत्महत्या, उत्पीड़न के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

डॉक्टर अनीत कुंडू को लेकर कई सालों से गंभीर किस्म की शिकायतें

बता दें कि डॉक्टर अनीत कुंडू को लेकर कई सालों से गंभीर किस्म की शिकायतें हैं। साल 2016 में जब उनका ट्रांसफर अंबिकापुर किया गया, तब उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया और रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज को ज्वाइन कर लिया। वह भी बिना त्यागपत्र दिए। आरोप है कि इस दौरान वह सरकार से भी वेतन लेते रहे और निजी मेडिकल कॉलेज में भी सेवा देते रहे। बाद में कागजों में फिर से उनका ट्रांसफर अंबिकापुर से रायपुर किया गया और बिना किसी जांच और कार्रवाई के उन्हें जॉइन कराकर सरकारी खजाने से सैलरी दी जाने लगी।

read more:  Mother married Her Son’s Friend: मां ने बेटे के दोस्त से रचाई शादी, फिर हो गई प्रेग्नेंट, पिछले कई दिनों से चल रहा था अफेयर

अब जब उनका नाम फिर से एक निजी मेडिकल कॉलेज के ऑफिसर के रूप में उछला है, तो बताया जा रहा है कि पिछले 2 सालों से वह फुल फ्लेज वहां सेवा दे रहे हैं, जबकि इसी दौरान वह रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी कार्यरत रहे। यह अपने आप में गंभीर किस्म का आरोप है।