Mother married Her Son’s Friend: मां ने बेटे के दोस्त से रचाई शादी, फिर हो गई प्रेग्नेंट, पिछले कई दिनों से चल रहा था अफेयर
Mother Married Her Son’s Friend: मां ने बेटे के दोस्त से रचाई शादी, फिर हो गई प्रेग्नेंट, पिछले कई दिनों से चल रहा था अफेयर
Mother Married Her Son’s Friend | Photo Credit: IBC24
- चीन की मशहूर कारोबारी सिस्टर जिन ने बेटे के दोस्त से की शादी
- शादी के कुछ दिन बाद ही 50 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी का ऐलान
- बेटे ने भी अपनी मां और दोस्त के रिश्ते का किया समर्थन
नई दिल्ली: Mother Married Her Son’s Friend ‘ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन’ गजल सम्राट जगजीत सिंह की ये गजल को आपने सुनी ही होगी, लेकिन क्या असल जिंदगी में ऐसा सुना है। असल जिंदगी में भी ऐसा होता है। जी हां एक करोबारी महिला ने अपने बेटे के दोस्त से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि महिला का नया पति उसके बेटे की ही क्लास में पढ़ता है। हैरानी की बात तो ये है कि शादी के कुछ ही दिन बाद 50 साल की महिला ने प्रेग्नेंसी का भी ऐलान कर दिया है। महिला कारोबारी ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दी है।
Mother Married Her Son’s Friend मिली जानकारी के अनुसार सिस्टर जिन चीन की नामी कारोबारी है, उनकी गिनती देश के टॉप कारोबारियों में होती है। बताया गया कि सिस्टर जिन के बेटे का दोस्त डेफू एक दिन लंच पर आया था। लंच के दौरान डेफू ने दोस्त की मां के खाने की जमकर तारीफ की, जिससे वह इंप्रेस को गई। वह एक सप्ताह तक अपने दोस्त के ही घर पर रहा। इसी दौरान सिस्टर जिन और डेफू दोनों करीब आ गए। प्यार इस हद तक बढ़ा की दोनों ने शादी कर ली।
सिस्टर जिन ने अपने विदेशी पति के साथ कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जिन ने कहा कि उनका 30 की उम्र में ही तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को अकेले ही पाला। अब इस उम्र में उन्हें एक बार फिर उनका प्यार मिल गया है। सिस्टर जिन के बेटे को जब उन दोनों के प्यार के बारे में पता चला तो उसने भी सपोर्ट किया। सिस्टर जिन पहले शादी की बात से कतरा रही थीं। उनका कहना था कि दोनों के बीच एज गैप बहुत ज्यादा है। उन दोनों में हाइट का भी काफी अंतर है। इसके अलावा सिस्टर जिन पहली शादी के अनुभव से भी घबराती थीं। हालांकि उनके बेटे ने इस मामले में उनका सपोर्ट किया। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
ज्यादा उम्र में प्रेग्नेंसी से रिस्क के बावजूद सिस्टर जिन ने डेफू के बच्चे को जन्म देने का फैसला किया है। महिला ने अपने आने वाले बच्चें के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस लव स्टोरी को लेकर लोगों कि अलग-अलग राय है। एक यूजर ने कहा, ऐसा लगता है कि लोगों को ध्यान खींचने के लिए जान-बूझकर यह लव स्टोरी बनाई गई है। एक शख्स ने कहा, क्या अब सिस्टर जिन अपने पति के साथ रूस चली जाएंगी। एक अन्य यूजर ने कहा, समय ही बताएगा कि इनके प्यार का क्या होगा।

Facebook



