Punjab Sarpach Hatyakand: दिनदहाड़े मर्डर और हज़ारों किलोमीटर दूर गिरफ्तारी! AAP सरपंच हत्याकांड के मास्टरमाइंड चढ़े पुलिस के हत्थे, इस मास्टरप्लान से हुई गिरफ्तारी
अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की दिनदहाड़े हत्या के बाद फरार दो आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब ले जाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Punjab Sarpach Hatyakand/ Image Source: IBC24
- अमृतसर में AAP सरपंच की दिनदहाड़े हत्या के दो आरोपी रायपुर से गिरफ्तार।
- 4 जनवरी को मैरिज पैलेस में गोली मारकर की गई थी हत्या।
- प्रोडक्शन वारंट पर आरोपियों को पंजाब ले जाएगी पुलिस।
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। (AAP Sarpanch Murder Case)अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच जसमल सिंह की दिनदहाड़े हत्या कर फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर दोनों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लेकर रवाना होगी साथ ही दोनों को पंजाब पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है।
4 जनवरी को की थी हत्या
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना 4 जनवरी की है, जब अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में सरपंच जरमल सिंह शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।( Mastermind Arrested,)इसी दौरान शूटर सुखराज और कर्मवीर ने पिस्टल निकालकर हॉल के अंदर ही सरपंच को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी( Crime India) मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
हत्या के बाद दोनों आरोपी पंजाब से भागकर रायपुर आकर अपने रिश्तेदार के घर में छिपे थे। (Raipur news today crime )पंजाब पुलिस की टीम को इनपुट और लोकेशन के आधार पर दोनों के रायपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। रायपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए राजेंद्र नगर इलाके के ऋषभ अपार्टमेंट दोनों को गिरफ्तार किया वहीँ रायपुर क्राइम ब्रांच दोनों के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है साथ ही दोनों को अब प्रोडेक्शन वारंट पर अमृतसर लेकर रवाना होगी

Facebook


