ACB-EOW Raid in CG Update: भारतमाला प्रोजेक्ट में घोटाला! छत्तीसगढ़ में इन ठेकेदारों और अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की छापेमारी, फर्जी जमीन कब्जे का होगा खुलासा
छत्तीसगढ़ में इन ठेकेदारों और अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की छापेमारी...ACB-EOW Raid in CG Update: Scam in Bharatmala Project! EOW raids the
ACB-EOW Raid in CG Update | Image Source | IBC24
- भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
- 18 ठिकानों पर दी छापेमारी,
- ठेकेदारों और अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की छापेमारी,
रायपुर: ACB-EOW Raid in CG Update: छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 18 ठिकानों पर दबिश दी और कई अधिकारियों तथा ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। यह छापेमारी भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जमीन की फर्जी बिक्री से जुड़े एक बड़े घोटाले के संबंध में की गई है
ACB-EOW Raid in CG Update: EOW ने FIR नंबर 30/2025 दर्ज की है जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7C, 420, 467, 468, 471 और 120B के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस घोटाले में आरोप है कि ठेकेदारों और सरकारी कर्मचारियों ने मिलकर एक जमीन के फर्जी तरीके से 6-6 नामों पर कब्जा कर शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुँचाया है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई में इन नामी व्यक्तियों पर गंभीर आरोप हैं-
- अमरजीत सिंह गिल – ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग
- हरजीत सिंह खनूजा – ठेकेदार, मकान नंबर 118 लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर
- जितेंद्र कुमार साहू – पटवारी, अभनपुर
- दिनेश कुमार साहू – पटवारी, माना बस्ती रायपुर
- निर्भय कुमार साहू – SDM, अटलनगर, नवा रायपुर और कांकेर के नरहरपुर स्थित आवास
- हरमीत सिंह खनूजा – ठेकेदार, महासमुंद
- योगेश कुमार देवांगन – जमीन दलाल, अश्वनी नगर, रायपुर
- बसंती घृतलहरे – अभनपुर
- अमरजीत सिंह गिल – बैंक कर्मचारी, ICICI बैंक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, दुर्ग
- रोशन लाल वर्मा – RI, कचना रायपुर
- विजय जैन – कारोबारी, गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर स्थित घर रायपुर
- उमा तिवारी – महादेव घाट, रायपुर
- दशमेश – तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर
- लखेश्वर प्रसाद किरण – तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर स्थित घर
- शशिकांत कुर्रे – तहसीलदार, माना बस्ती और अभनपुर
- लेखराम देवांगन – पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर
EOW की छापेमार कार्रवाई जारी
ACB-EOW Raid in CG Update: इस समय छापेमारी कार्यवाही पूरे जोर-शोर से जारी है। यह घोटाला बहुत संगीन है और इसमें कई सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों, और दलालों की संलिप्तता पाई गई है। सभी संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है और आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

Facebook



