Action on Bangladeshi Citizens in Chhattisgarh: ताबड़तोड़ एक्शन के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर भागे बांग्लादेशी घुसपैठिए, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- 2000 लोगों पर हुई कार्रवाई
Action on Bangladeshi Citizens in Chhattisgarh: ताबड़तोड़ एक्शन के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर भागे बांग्लादेशी घुसपैठिए, डिप्टी सीएम शर्मा बोले- 2000 लोगों पर हुई कार्रवाई
Action on Bangladeshi Citizens in Chhattisgarh / ताबड़तोड़ एक्शन के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर भागे बांग्लादेशी घुसपैठिए / Image Source: IBC24
रायपुर: Action on Bangladeshi Citizens in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सियासी गलियारों में आए दिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बयानबाजी होती रहती है। लेकिन इस बीच बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ घुसपैठिए राज्य से बाहर चले गए हैं। हालांकि सरकार ने उन्हें ट्रेस कर रही है। वहीं, मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है।
Action on Bangladeshi Citizens in Chhattisgarh बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि संदिग्ध रूप से रह रहे लोगों का छत्तीसगढ़ में कोई स्थान नहीं है। छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो भी उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में दोबारा कोई संदिग्ध लोगों की एंट्री न हो पाए इसलिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि 2000 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। 2 हजार से ज्यादा संदिग्ध घुसपैठियों पर कार्रवाई हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। कवर्धा के अलावा पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के कई क्षेत्रों में संदिग्धों की पहचान कर नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद से कई बांग्लादेशी घुसपैठिए छत्तीसगढ़ से बाहर चले गए हैं। प्रदेश से बाहर गए बांग्लादेशी घुसपैठियों का नंबर बंद आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर रही है। बता दें अधिकांश बांग्लादेशी घुसपैठिए फेरी लगाने का काम करते थे या तो फैक्ट्रियों में काम करते थे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
1. छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है?
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 2000 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
2. बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कैसे की जा रही है?
पुलिस संदिग्धों की पहचान उनके दस्तावेज़ों, स्थानीय निवासियों की सूचना, और उनकी गतिविधियों के आधार पर कर रही है। प्रदेश से बाहर गए लोगों को ट्रेस करने के लिए आईएमईआई नंबर का उपयोग किया जा रहा है।
3. बांग्लादेशी घुसपैठियों के छत्तीसगढ़ से बाहर जाने पर क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
जो घुसपैठिए राज्य से बाहर चले गए हैं, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। साथ ही, राज्य में दोबारा उनकी एंट्री रोकने के लिए कड़ी व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
4. बांग्लादेशी घुसपैठियों की अधिकांश गतिविधियां क्या थीं?
अधिकांश घुसपैठिए फेरी लगाने का काम करते थे या फैक्ट्रियों में मजदूरी करते थे।
5. बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या से निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?
सरकार संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, कार्रवाई, और ट्रेसिंग पर काम कर रही है। साथ ही, राज्य में पुनः संदिग्ध लोगों की एंट्री रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



