फारेस्ट रेस्ट हाउस में पार्टी करने वाले कांग्रेस नेता पर होगी कार्रवाई, वन मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान

Action will be taken against Congress leader: उन्होने कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं उन्होने पार्टी आयोजक कांग्रेस नेता शकील रिजवी पर भी विधिसम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

फारेस्ट रेस्ट हाउस में पार्टी करने वाले कांग्रेस नेता पर होगी कार्रवाई, वन मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान
Modified Date: February 10, 2024 / 07:43 pm IST
Published Date: February 10, 2024 7:41 pm IST

Action will be taken against Congress leader: दंतेवाड़ा। दो दिन पहले रात के वक्त गीदम रेस्ट हाउस परिसर में कांग्रेस नेता ने बिना अनुमति एक पार्टी का आयोजन किया था। इस मामले में गीदम के एसडीओ और रेंजर को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं आयोजक शकील रिजवी ने विभाग का नोटिस लेने से आज इंकार कर दिया था, जिसके बाद अब वन मंत्री ने इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

बता दें कि दंतेवाडा के गीदम स्थित फारेस्ट के रेस्ट हाउस परिसर में पार्टी का आयोजन करने के मामले में अब बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि इस मामले में जो भी कर्मचारी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं उन्होने पार्टी आयोजक कांग्रेस नेता शकील रिजवी पर भी विधिसम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 ⁠

read more: Kisano Ko Mila Bonus: पूरा हुआ सीएम साय का वादा, 12 लाख से ज्यादा किसानों को दिया 2 साल का बकाया बोनस

गौरतलब है कि शकील रिजवी पूर्व की कांग्रेस सरकार में मदरसा बोर्ड के सदस्य थे। अपने पारिवारिक कार्यक्रम के लिए उन्होंने शासकीय परिसर, वो भी वन विभाग के विश्राम ग्रह तथा उसके नर्सरी क्षेत्र के बड़े भू भाग में टेंट लगाकर जमकर पार्टी की। कांग्रेस नेता की यह पार्टी रात भर चलती रही। बताया जा रहा कि इस पार्टी के आयोजन के लिए पिछले 3 दिनों से वन विभाग के परिसर में टेंट लगाया जा रहा था। वहीं वन विभाग अनाधिकृत शासकीय परिसर पर कब्जा करने को लेकर चुप्पी साधे बैठे रहा। जबकि वन अधिनियम 1975 के तहत इस तरह का कृत्य अपराध के दायरे में आते हैं।

read more: पुजारा के बाद जैक्सन का भी शतक, सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com