Amarjeet Bhagat News: मंच पर अमरजीत सिंह भगत से विजय जांगिड़ ने क्यों छीनी थी माइक?.. खुद ही बताई ये वजह, भाजपा ने कसा तंज

कल हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान बाद आज कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ नया अभियान शुरू किया है। कांग्रेस ने इसे 'बिजली चोर गद्दी छोड़' अभियान का नाम दिया है। इसके तहत कांग्रेस ने आज डंगनिया स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया और मुख्य गेट में तालेबंदी कर दी।

Amarjeet Bhagat News: मंच पर अमरजीत सिंह भगत से विजय जांगिड़ ने क्यों छीनी थी माइक?.. खुद ही बताई ये वजह, भाजपा ने कसा तंज

Amarjeet Bhagat News || Image- IBC24 News File

Modified Date: September 10, 2025 / 02:05 pm IST
Published Date: September 10, 2025 2:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मंच पर माइक छीनने का वीडियो वायरल
  • विजय जांगिड़ ने दी सफाई
  • भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप तेज

Amarjeet Bhagat News: बिलासपुर: न्यायधानी में मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से भाजपा के खिलाफ ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मौजूद रहें। लेकिन उनके आगमन के दौरान ही एक वाकया सामने आया जिसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है।

READ MORE: Raipur Police Commissionerate News: रायपुर में इसी साल से कमिश्नर प्रणाली लागू!.. सरकार ने बनाई 7 अफसरों की कमेटी, ये IPS हैं CP बनने की दौड़ में

दरअसल कार्यक्रम में जब पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत मंच पर भाषण दे रहें थे उसी दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ ने उनसे माइक छीन लिया। इस घटनाक्रम का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया। उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों के अपमान का आरोप लगाया। हालांकि अब कांग्रेस की तरफ से भी इस पर जवाब आया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज और खुद विजय जांगिड़ ने सफाई दी है और भाजपा पर पलटवार किया है।

 ⁠

क्या कहा विजय जांगिड़ ने?

Amarjeet Bhagat News: इस मामले पर विजय जांगिड़ ने बताया कि, जैसा कि इसे भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रही है वैसा कुछ नहीं हुआ। अमरजीत भगत बयान दे रहे थे उसे वक्त सचिन पायलट आए तो उनके स्वागत के लिए उनसे माइक लिया गया। भारतीय जनता पार्टी कल की सभा की सफलता से घबराकर इसे मुद्दा बना रही है। भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि, भाजपा हमारी पार्टी में क्या हो रहा है इस पर ध्यान देने की बजाय प्रदेश की कानून व्यवस्था संभाले और उस पर जवाब दे।

पीसीसी चीफ का भी पलटवार

इस पूरे मुड़े पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने बताया, जिस वक्त पायलट मंच पर आए उस वक्त भगत जी भाषण दे रहे थे, अमरजीत भगत को इसकी जानकारी दी गई। वैसा कुछ नहीं हुआ था जैसा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दा बना रहे है। यह भाजपा की ओछी हरकत है।

Amarjeet Bhagat News: भाजपा द्वारा इस घटना को आदिवासियों का अपमान बताने पर दीपक बैज ने कहा कि, मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं। आदिवासी दिवस की बधाई किसी ने नहीं दिया। सोशल मीडिया में भी आदिवासी दिवस की बधाई नहीं दी। आज वही आदिवासियों के नाम से आज कुर्सी पर बैठे हैं। आदिवासियों से बीजेपी खुद नफरत करती है। बीजेपी कार्यक्रम को लेकर बौखलाई गई है। दीपका बैज ने आगे कहा कि, बीजेपी आदिवासी लोगों की शोषक है।

चमचे वाले बयान पर सफाई देते हुए दीपका बैज ने कहा कि, कांग्रेस के नेता कोई कंफ्यूज नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर है। मौका परस्त लोगों से सावधानी बरतनी चाहिए। बैज ने वीडियो से छेड़छाड़ की भी आशंका जाहिर करते हुए कहा कि एआई का जमाना है, कुछ भी हो सकता है।

कांग्रेस का ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ अभियान शुरू

Amarjeet Bhagat News: कल हुए ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान बाद आज कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ नया अभियान शुरू किया है। कांग्रेस ने इसे ‘बिजली चोर गद्दी छोड़’ अभियान का नाम दिया है। इसके तहत कांग्रेस ने आज डंगनिया स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया और मुख्य गेट में तालेबंदी कर दी। इस पूरे प्रदर्शन में जिला और युवा कांग्रेस के नेता संयुक्त तौर पर शामिल रहें। बताया जा रहा है कि, युवक कांग्रेस प्रदेश भर में अभियान चलाएगी और हर जिले के बिजली ऑफिस का घेराव किया जाएगा।

READ ALSO: Nepal Zen G Protest: नेपाल के एयरपोर्ट में फंसे रायपुर के लोग.. निकले थे कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर, हिंसा में अब तक 22 की मौत

भाजपा ने किया ‘एक्स’ पर पलटवार

गौरतलब है कि, इस मामले पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा, “कांग्रेसियों की आदत है, अपनी नाव को खुद ही छेद कर देना। अपनी लुटिया खुद डूबा देना। लोकतंत्र पर हमला करने की तैयारी में जुटे थे अमरजीत भगत, लेकिन मंच पर आते ही सचिन पायलट ने ऐसा लैंडिंग किया कि भगत जी की बोलती बंद करा दी गई। यही है कांग्रेस का असली टैलेंट, विरोधियों से पहले अपने ही नेताओं को धराशायी कर देना और ऐसे लोग जनता का विश्वास जीतने का सपना देख रहे हैं।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown