Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द, फोर्स कमांडरों से रायपुर में ही होगी अहम बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द...Amit Shah in Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah's Narayanpur visit

Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक रद्द, फोर्स कमांडरों से रायपुर में ही होगी अहम बैठक

Amit Shah in Chhattisgarh | Image Source | IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 09:34 pm IST
Published Date: June 22, 2025 9:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द,
  • अब रायपुर में ही होगी कमांडरों से बैठक,
  • गृह मंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत में की पुष्टि,

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित नारायणपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अब वे नारायणपुर न जाकर रायपुर में ही फोर्स के कमांडरों से मुलाकात करेंगे। इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत में की।

Read More : Sex Racket in Spa: स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था देह व्यापर, मसाज के नाम पर सर्विस दे रही थी लड़कियां, 11 महिलाएं और 12 पुरुष रंगे हाथों गिरफ्तार

गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। पहले दिन के कार्यक्रमों के तहत उनका नारायणपुर जिले के इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचने का कार्यक्रम तय था जहां वे माओवादी मोर्चे पर डटे वीर जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने वाले थे।

 ⁠

Read More : Barmer Bike Challan: बाइक पर सीट बेल्ट नहीं पहनी तो काटा चालान, पुलिस की 2000 का रसीद सोशल मीडिया पर वायरल, कार्रवाई पर उठे सवाल

गौरतलब है कि इरकभट्टी वह इलाका है, जिसे कभी माओवादियों का अजेय गढ़ माना जाता था। लेकिन अब यहां सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक अभियान चलाया जा रहा है, जिसने माओवादी गतिविधियों को काफी हद तक नियंत्रित किया है। हालांकि अब यह मुलाकात रायपुर में ही संपन्न होगी जहां गृह मंत्री फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे और रणनीति की समीक्षा करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।