Amit Shah in Chhattisgarh | Image Source | IBC24
रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित नारायणपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अब वे नारायणपुर न जाकर रायपुर में ही फोर्स के कमांडरों से मुलाकात करेंगे। इस बात की पुष्टि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से खास बातचीत में की।
गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। पहले दिन के कार्यक्रमों के तहत उनका नारायणपुर जिले के इरकभट्टी स्थित बीएसएफ कैंप पहुंचने का कार्यक्रम तय था जहां वे माओवादी मोर्चे पर डटे वीर जवानों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करने वाले थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द https://t.co/bhpjm4eWx9
— IBC24 News (@IBC24News) June 22, 2025
गौरतलब है कि इरकभट्टी वह इलाका है, जिसे कभी माओवादियों का अजेय गढ़ माना जाता था। लेकिन अब यहां सुरक्षा बलों द्वारा निर्णायक अभियान चलाया जा रहा है, जिसने माओवादी गतिविधियों को काफी हद तक नियंत्रित किया है। हालांकि अब यह मुलाकात रायपुर में ही संपन्न होगी जहां गृह मंत्री फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संवाद करेंगे और रणनीति की समीक्षा करेंगे।