Amity University Chhattisgarh के डायरेक्टर ने केबिन में घुसकर उप कुलपति को पीटा, लहूलुहान हालत में सामने आया वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

Amity University Chhattisgarh के डायरेक्टर ने केबिन में घुसकर उप कुलपति को पीटा, लहूलुहान हालत में सामने आया वीडियो, जानिए क्या है पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 06:25 PM IST

Amity University Chhattisgarh के डायरेक्टर ने केबिन में घुसकर उप कुलपति को पीटा / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • डायरेक्टर शांतनु चौधरी ने उप कुलपति सौरभ चतुर्वेदी पर यूनिवर्सिटी के केबिन में हमला किया
  • हमले का कारण बताया जा रहा है इंटरनल शिकायतों और अनियमितताओं की रिपोर्टिंग
  • CCTV फुटेज और वीडियो वायरल होने के बावजूद थाने में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं

रायपुर: amity university Chhattisgarh  आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद में रहने वाले एमिटी युनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल सोशल मीडिया पर युनिवर्सिटी के उप कुलपति का लहूलुहान वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद ये बात सामने आई कि युनिवर्सिटी के डायरेक्टर ने अपने ही उप कुलपति के साथ ही जमकर मारपीट की है। हालांकि मामले में अभी पीड़ित की ओर से थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है।

Read More: Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी 

amity university Chhattisgarh  वहीं, इस घटना के बाद उप कुलपति ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि डायरेक्टर Shantanu Chaudhary के हमले के बाद उप कुलपति सौरभ चतुर्वेदी की नाक से खून बह रहा है। चौंकाने वाली बात तो ये है कि जिस डायरेक्टर पर मारपीट का आरोप है वो आर्मी से रिटायर्ड कर्नल हैं।

वहीं, हमने जब इस मामले पर प्रो वाइस चांसलर से बात की तो उन्होंने बताया कि 14 मई को सुबह 9 बजकर 20 मिनट के करीब डायरेक्टर उप कुलपति के कैबिन में घुसता है और उनसे पूछता है कि तूने मुन्ना को क्या कहा? मुन्ना के बारे में पूछे जाने पर डायरेक्टर ने उप कुलपति से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, शांतनु चौधरी ने उप कुलपति को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

Read More: Sankashti Chaturthi 2025: आज मनाई जाएगी संकष्टी चतुर्थी, इस विधि से करें भगवान गणेश की पूजा, घर में आएगी सुख- समृद्धि 

उन्होंने आगे बताया कि डायरेक्टर इस बात से नाराज़ चल रहे थे कि उप कुलपति डायरेक्टर द्वारा युनिवर्सिटी कैंपस में होने वाली अनियममितताओं की शिकायत वाइस चांसलर से कर रहे थे। जब इस बारे में हमने डायरेक्टर से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। जबकि हमारे हाथ युनिवर्सिटी के CCTV का एक वीडियो लगा है जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि डायरेक्टर गुस्से में करीब 9:15 के आसपास उप कुलपति के कैबिन में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। डायरेक्टर ने उप कुलपति के साथ हुई मारपीट को सिरे से नकार दिया है।

अब से कुछ महीनों पहले भी युनिवर्सिटी कैंपस से बच्चों की मारपीट की खबर सामने आई थी। लेकिन एमिटी युनिवर्सिटी जैसी बड़े संस्थान में जब उप कुलपति के साथ उस युनिवर्सिटी का डायरेक्टर ही इस प्रकार की मारपीट कर रहा हो तो ऐसे में बच्चों की सेफ्टी का क्या आलम होगा? ये सोचने वाली बात है।

Read More: Big Transfer List IAS-IPS: एक साथ 40 IAS और 26 IPS अफसरों का तबादला.. सभी AGMUT कैडर के अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

 

Amity University Chhattisgarh में उप कुलपति पर हमला किसने किया?

डायरेक्टर शांतनु चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने उप कुलपति सौरभ चतुर्वेदी को उनके केबिन में घुसकर मारा।

क्या Amity University Chhattisgarh के इस घटना का वीडियो सामने आया है?

जी हां, उप कुलपति का लहूलुहान हालत में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उनकी नाक से खून बहता दिख रहा है।

Amity University Chhattisgarh के मामले में पुलिस में FIR दर्ज हुई है?

अभी तक पीड़ित उप कुलपति की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Amity University Chhattisgarh के डायरेक्टर शांतनु चौधरी का क्या पक्ष है?

डायरेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए इस घटना से अनभिज्ञता जताई है, लेकिन CCTV फुटेज उनके प्रवेश की पुष्टि करता है।

क्या Amity University Chhattisgarh में पहले भी विवाद हुए हैं?

हां, कुछ महीने पहले भी कैंपस में छात्रों की मारपीट की खबरें आई थीं, जिससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं।