रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी के साथ जानवरों जैसी मारपीट, वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन में अफरातफरी

Raipur Central Jail video viral ;सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और अपनी गलती छिपाने के लिये जेल प्रशासन ने आरोपी मुकेश बनिया को आनन फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया है।

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी के साथ जानवरों जैसी मारपीट, वीडियो वायरल होने पर जेल प्रशासन में अफरातफरी
Modified Date: February 4, 2024 / 08:32 pm IST
Published Date: February 4, 2024 8:32 pm IST

Raipur Central Jail video viral ; रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन द्वारा जेल मैन्युल के हिसाब से काम होने की पोल खोल दी है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और अपनी गलती छिपाने के लिये जेल प्रशासन ने आरोपी मुकेश बनिया को आनन फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया है।

रायपुर की सेंट्रल जेल में हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद जेल में अवैध रूप से एंड्रॉयड फोन चलाने का बडा खुलासा करते हुए मार खाने वाला कैदी मुकेश बनिया आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ कोतवाली, टिकरापारा समेत पुरानी बस्ती थाना इलाको में एनडीपीएस, चाकूबाजी समेत कई गंभीर धाराओ में अपराध दर्ज है।

read more ; ‘वो कहते हैं भाजपा में शामिल हो जाओ हम छोड़ देंगे’…. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

 ⁠

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और अपनी गलती छिपाने के लिये जेल प्रशासन ने आरोपी मुकेश बनिया को आनन फानन में दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया। इस वीडियो में आरोपी मुकेश बनिय़ा द्वारा जेल में कई ब़डे मामलो में बंद कई रसुखदार आरोपियों द्वारा जेल कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल के अंदर एंड्रॉयड मोबाइल फोन चलाए जाने का खुलासा किया है। इस पूरे मामले पर जेल प्रशासन का पक्ष जानने के लिए गई मीडिया की टीम से जेल मुख्यालय और जेल प्रशासन का कोई भी अधिकारी बात करते को तैयार नहीं है।

read more ;  ShriRam प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद पहली बार Durg से Ayodhya के लिए रवाना हुई Aastha Special Train।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com