CG Police Transfer Policy: ट्रांसफर के लिए पुलिस कर्मियों को अब किसी नेता-अधिकारी के यहां नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, गृह मंत्री का बड़ा ऐलान…

Online Police Transfer Policy: ट्रांसफर के लिए पुलिस कर्मियों को अब किसी नेता-अधिकारी के यहां नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

CG Police Transfer Policy: ट्रांसफर के लिए पुलिस कर्मियों को अब किसी नेता-अधिकारी के यहां नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, गृह मंत्री का बड़ा ऐलान…

CG Police Transfer Policy

Modified Date: July 24, 2024 / 12:58 pm IST
Published Date: July 24, 2024 12:58 pm IST

CG Online Police Transfer Policy: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार नक्सलियों के उत्पात की खबर सामने आ रही है। जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाबलों को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र में भानुप्रतापपुर की विधायक सावित्री मंडावी ने कई सवाल खड़े किए, जिसको पर गृह मंत्री विजय शर्मा जवाब देते हुए कहा कि गृह विभाग नई नीति बना रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात पुलिस के ट्रांसफर के लिए नई पॉलिसी बनाई जा रही है। ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन सिस्टम बन रहे हैं।

Read more: PM Svanidhi Scheme: स्ट्रीट वेंडरों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएम स्वनिधि योजना में लोन राशि बढ़ाने का फैसला ले सकती है सरकार… 

वहीं विजय शर्मा ने आगे कहा कि ट्रांसफर की पॉलिसी पहले से तैयार है। ट्रांसफर योग्य अधिकारी, कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ट्रांसफर आदेश घर तक पहुंच जाएगा। अब नेता अधिकारी के यहां चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वहीं गृहमंत्री पुलिस आवास को लेकर भी जवाब दिया। कहा कि 5 साल में पुलिस आवास पर काम नहीं हुआ है। सिर्फ 5 हजार मकान ही बने हैं। अब इस दिशा में सरकार और काम कर रही है।

 ⁠

Read more: Alcohol Factory Blast: दर्दनाक हादसा! शराब फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले पांच श्रमिक… 

CG Online Police Transfer Policy: बता दें कि कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने विधानसभा में कहा था कि कुछ कर्मचारी 2 या 3 साल में नक्सल इलाकों से अपना ट्रांसफर करा लेते हैं, लेकिन कुछ 10 सालों से भी ज्यादा समय से वहीं नौकरी कर रहे हैं। उनके लिए भी अन्य जिलों में ट्रांसफर की नीति होनी चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की मैदानी इलाकों में पदस्थापना का क्या प्रावधान है?, पदस्थापना के लिए विभाग के क्या दिशा-निर्देश है?, कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश कब तक जारी होंगे?, उनकी आवास की क्या व्यवस्था है?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में