Baba Bageshwar in Raipur: रायपुर पहुंचे पं. धीरेन्द्र शास्त्री.. जशपुर में सबसे बड़े चर्च के सामने ही कथा करने का किया ऐलान, पढ़ें और क्या कहा..
धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरुद्ध पदयात्रा निकालने की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करने की घोषणा की। उनका कहना था कि, "धर्मांतरण करने वालों की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।"
Baba Bageshwar Latest Controversial Statement || Image- IBC24 File Pic
रायपुर: प्रख्यात हिन्दू प्रवचनकर्ता और आध्यात्मिक गुरु बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर पहुंचकर कई बड़े बयान दिए हैं। (Baba Bageshwar Latest Controversial Statement) उन्होंने अपने बयान, “हमारे आंगन में तुम्हारा क्या काम” को दोहराते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थलों में समान मानदंड लागू होने चाहिए।
Baba Bageshwar in Raipur
Read More: UP Road Accident News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
प्रयागराज महाकुम्भ में एंट्री को लेकर सवाल
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मक्का और मदीना में गैर-मुसलमानों की एंट्री 40 किमी पहले से ही प्रतिबंधित है। ऐसे में सवाल उठता है कि महाकुंभ या अन्य हिन्दू धार्मिक आयोजनों में उनकी एंट्री क्यों होनी चाहिए?” उन्होंने यह भी जोड़ा, “यदि कोई सम्मान से आता है, तो उसे पूरा सम्मान मिलेगा। लेकिन, कायदे में रहकर ही फायदे में रहा जा सकता है। आज का हिंदू जागरूक और संगठित हो चुका है।”
धर्मांतरण के खिलाफ अभियान की घोषणा
धर्मांतरण को हिंदुस्तान की सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरनाक बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने इसे रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “धर्मांतरण विदेशी फंडिंग और लालच के जरिये कराया जा रहा है। (Baba Bageshwar Latest Controversial Statement) यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में एक सक्रिय नेटवर्क के रूप में काम कर रहा है।”
धर्मांतरण रोकने के उद्देश्य से उन्होंने देशभर में ‘बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल’ बनाने का ऐलान किया। ये मंडल समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने और धर्मांतरण के खिलाफ एकजुटता को मजबूत करने का काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ में पदयात्रा और जयपुर में कथा
धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरुद्ध पदयात्रा निकालने की योजना की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जशपुर के सबसे बड़े चर्च के सामने कथा करने की घोषणा की। उनका कहना था कि, “धर्मांतरण करने वालों की गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।” (Baba Bageshwar Latest Controversial Statement) उन्होंने धर्मांतरण को हिंदू समाज की जड़ों पर हमला बताया और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “धर्मांतरण करने वालों की ठठरी बंधवाने का समय आ गया है।”
रायपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री #LIVE :#Raipur #CGNews #Chhattisgarh #DhirendraShastri @bageshwardham https://t.co/k7KXWXzIaX
— IBC24 News (@IBC24News) January 24, 2025

Facebook



