Bhupesh Baghel Central Jail: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात, BJP ने कहा- शुभचिंतकों की याद आई

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात...Bhupesh Baghel Central Jail: Former CM Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel Central Jail: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात,  BJP ने कहा- शुभचिंतकों की याद आई

Bhupesh Baghel Central Jail | Image Source | IBC24


Reported By: Rajesh Mishra,
Modified Date: June 19, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: June 19, 2025 3:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे रायपुर सेंट्रल जेल,
  • जेल में बंद कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात,
  • पूर्व सीएम ने अमानवीय व्यवहार का लगाया आरोप,

रायपुर: Bhupesh Baghel Central Jail:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अपने खास समर्थक विजय भाटिया से मिलने पहुंचे। उनसे मुलाकात कर बाहर निकाल कर भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर कवासी लखमा और विजय भाटिया के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।

Read More : MP Patwari Transfer List: पटवारियों के तबादलों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी, जेल में बंद पटवारी का भी कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Bhupesh Baghel Central Jail:  उन्होंने कहा कि जेल के भीतर दोनों की तबीयत ठीक नहीं है । कवासी हार्ट पेशेंट हैं पर उन्हें इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है । जवानों की कमी बताकर उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है । विजय भाटिया भी बीमार हैं उन्हें भी अस्पताल नहीं ले जाया जा रहा है। वे इसको लेकर कोर्ट भी जाएंगे ।इस पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने चुटकी लेते हुए पलटवार किया कि भूपेश बघेल को बहुत दिनों बाद अपने शुभचिंतकों की याद आई ।

 ⁠

Read More : Sehore Love Jihad: BA की छात्रा के साथ गैंगरेप, फिर जबरन कराया धर्म परिवर्तन, आरोपी मौलवी समेत 3 गिरफ्तार

Bhupesh Baghel Central Jail:  पूर्व मंत्री और विधायक के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार हो ही नहीं सकता। जेल में भी अस्पताल है वहां उसका इलाज चल रहा है अगर कोई अलग से इलाज चाहिए तो बता दे सरकार वह भी कर देगी । उन्होंने कहा कि कई दिनों से भूपेश बघेल अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए समय नहीं निकल पा रहे थे एक शुभचिंतक विजय भाटिया आए हैं तो वह मिलने पहुंचे हैं ।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।