CM भूपेश बघेल ने साधा मोदी सरकार के “अमृत काल” पर निशाना, बताया ‘महंगाई और वित्तीय घाटा चरम पर’

  •  
  • Publish Date - February 3, 2023 / 04:26 PM IST,
    Updated On - February 3, 2023 / 04:26 PM IST

Bhupesh Baghel furious at Modi government: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। सीएम भूपेश के निशाने पर सरकार का अमृतकाल रहा। मीडिया से हुई बातचीत में सीएम बघेल केंद्र की सरकार पर जमकर बिफरे और देश के हालातो से अवगत कराया।

Read More : Ayodhya Ram Mandir: ‘5 घंटे में राम जन्मभूमि मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा…’ एक कॉल से मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

Bhupesh Baghel furious at Modi government: उन्होंने कहा की “महंगाई चरम पर है, वित्तीय घाटा चरम पर है, GDP वृद्धि में मात्र 2.2% की कमी आई है, बेरोजगारी चरम पर है, ऋण भार सर्वकालिक उच्च दर पर 8 वर्षों में 3 गुना हुआ है। बजट किसान, मजदूर,निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए अत्यंत निराशाजनक है, यही कथित अमृत काल का सत्य है।”

Read More : Aaj Ka Rashifal: आज धृति योग से इन राशि वालों को होगा मिलेगा जबरदस्त फायदा, हो जाएंगे मालामाल

Bhupesh Baghel furious at Modi government: बता दे की पिछले दिनों केंद्र सरकार के बजट पर भी भूपेश बघेल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि ये बजट केवल चुनाव को देखते हुए बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस बजट में एक चीज चौंकाने वाली है। इसमें रेलवे के लिए 2 लाख 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। क्या ये कर्मचारियों के लिए है, या नई भर्ती के लिए है, या ऐसा तो नहीं है कि जैसे एयरपोर्टों को बेचने से पहले सैकड़ों हजारों करोड़ नवीनीकरण के लिए लगा दिया गया और उसके बाद निजी हाथों में बेचा गया। इसी प्रकार की सोच तो नहीं है केन्द्र सरकार की। पहले चकाचक कर दिया जाए, फिर निजी हाथों में बेचा जा. सीएम भूपेश बघेल ने इसे ”निर्मला जी का निर्मम बजट” करार दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें