दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश का महंगाई और खैरागढ़ उपचुनाव पर बड़ा बयान, पढ़ें

  •  
  • Publish Date - April 13, 2022 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

CM Bhupesh Baghel, leaving for a tour of Surguja division, spoke to the media. hear what said

रायपुर । CM भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर महंगाई, खैरागढ़ उपचुनाव और बीजेपी नेताओं के दौरे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हैं । जीएसटी, CRPF का भुगतान और भी कुछ विषय हैं, जिसको लेकर चर्चा करेंगे ।

यह भी पढ़ें:  खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल

महंगाई और बिजली दर को लेकर CM भूपेश ने कहा कि बिजली के दाम नियामक आयोग तय करेगा । डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, तो उसी समय से महंगाई बढ़ेगी, ये समझ जाना चाहिए था । डीजल बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा बढ़ा है । इसका सभी चीजों के दाम पर असर पड़ेगा ।

वहीं भाजपा नेताओं के प्रदेश दौरे पर कहा कि भाजपा के नेता मंत्री आते हैं, सिर्फ आलोचना करके चले जाते हैं,  लेकिन कुछ देके जाए तो बेहतर होगा । वहीं जलियावाला बाग के ट्वीट पर कहा कि जो डरे हुए लोग रहते हैं । वही हिंसा का सहारा लेते हैं । अहिंसक वहीं होता है जो साहसी हो, जिसमें आत्मबल हो ।

यह भी पढ़ें:  परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा की जीत के के दावों पर कहा CM भूपेश ने कहा कि सभी पार्टी अपना-अपना दावा करती हैं । लेकिन पिछले चुनाव के मुकाबले हमारी स्थिति बेहतर है ।