Raipur Sex Racket: महादेव घाट मारपीट मामले में बड़ा खुलासा, सेक्स रैकेट का सिंडिकेट चला रही थी युवतियां, मिले कई लड़कों के नंबर

Raipur Sex Racket: महादेव घाट मारपीट मामले में बड़ा खुलासा, सेक्स रैकेट का सिंडिकेट चला रही थी युवतियां, मिले कई लड़कों के नंबर

Raipur Sex Racket: महादेव घाट मारपीट मामले में बड़ा खुलासा, सेक्स रैकेट का सिंडिकेट चला रही थी युवतियां, मिले कई लड़कों के नंबर

Raipur Sex Racket/ Image Credit: IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: June 9, 2025 / 05:20 pm IST
Published Date: June 9, 2025 5:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • युवक-युवतियों के मारपीट मामले में बड़ा खुलासा।
  • सेक्स रैकेट से जुड़ें है लड़कियों के तार।
  • पुलिस की जांच में मिले कई सबूत।

रायपुर। Raipur Sex Racket: पिछले दिनों रायपुर के महादेव घाट पर नशे में धुत युवक-युवतियों के मारपीट के सामने आये वायरल वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान युवतियों के सेक्स रैकेट में शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर युवकों के खिलाफ मारपीट समेत प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत FIR दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जब युवकों की शिकायत पर जांच के दौरान उनके मोबाईल समेत पूछताछ शुरू की तो खुद पुलिस के होश उड़ गए।

Read More: Indore Couple Missing Case: राजा पर इंट्रेस्ट नहीं ले रही थी सोनम, वापसी के लिए नहीं कराई थी टिकट.. मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- इससे अच्छा तो…

मिले 100 से ज्यादा ग्राहकों के नंबर

पुलिस के मुताबिक सभी युवतियों के मोबाइल को खंगाला गया तो सभी के मोबाइलों में देह व्यापार में संलिप्त जानकारी सामने आई है। पुलिस को हर युवतियों के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों की तस्वीरें मिली है साथ ही उनके वाट्सऐप चैट से पूरे प्रदेश में देह व्यापार का सिंडिकेट चलाने के सबूत मिले है। युवतियों के मोबाइल में 200 से ज्यादा युवतियों के साथ मिलकर देह व्यापार का सिंडिकेट संचालित होने का खुलासा हुआ है। पुलिस को हर एक युवती के मोबाइल पर 100 से ज्यादा ग्राहकों के नंबर भी मिले हैं जिसमें पुलिस उन ग्राहकों को बुलाकर पूछताछ कर सकती है।

 ⁠

Read More: President Draupadi Murmu: इस दिन मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल

बहस के बाद हुई थी मारपीट

दरअसल, पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि, युवतियां अपनी एक सहेली का जन्मदिन मनाने के दौरान पहले वीआईपी रोड़ स्थित हायपर क्लब में शराब पी और आधी रात को अपनी कार से शहर घूमने निकली और महादेव घाट पहुंची जहां स्थानीय युवक भी अपने दोस्तों के साथ अपने ही साथी का जन्मदिन मना रहे थे पहले आपस में सभी युवक- युवतियों ने एक दूसरे को जन्मदिन की बधाईयां दी उसके बाद युवतियों ने अपनी कारों के पास आकर जोर-जोर से गाना बजाकर नाचने लगे, जिसके बाद युवकों द्वारा काफी रात होने और पुलिस आ जाने की बात कही जिस पर युवतियों द्वारा बहस की गई और बहस इतनी बढ़ी कि, युवक युवतियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसका भी वीडियो वायरल सामने आया था।

Read More: Chintan Shivir 2.0: IIM रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 संपन्न, छात्र बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री और मंत्री… सीखी वैश्विक विकास की बारीकियाँ, नीति और नवाचार पर भी मंथन

युवतियों को लिया था हिरासत में

Raipur Sex Racket: वहीं वीडियो के सामने आते ही राजधानी रायपुर के लॉ एंड ऑर्डर पर राजनैतिक बयानबाजी भी सामने आई थी, जिसको पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए SSP रायपुर ने आनन-फानन में शहर के क्लब,पब और बार संचालको की एक बैठक भी बुलाई थी जिसमें साफ शब्दों में महिलाओं को फ्री एंट्री देने और महिलाओं को शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी। फिलहाल डीडी नगर थाना पुलिस ने 8 में से 5 युवतियों को हिरासत में ले लिया है और सभी के खिलाफ अवैध व्यापार अधिनियम की धाराओ और पीटा एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और आज देर शाम तक SSP रायपुर पूरे मामले का खुलासा कर सकते है।

 


लेखक के बारे में