Indore Couple Missing Case: राजा पर इंट्रेस्ट नहीं ले रही थी सोनम, वापसी के लिए नहीं कराई थी टिकट.. मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- इससे अच्छा तो…

राजा पर इंट्रेस्ट नहीं ले रही थी सोनम, वापसी के लिए नहीं कराई थी टिकट.. Indore Couple Missing Case: Raja Raghuvanshi's mother made a shocking revelation

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 04:44 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 06:09 PM IST
HIGHLIGHTS
  • राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम मुख्य आरोपी, 3 अन्य सहयोगी गिरफ्तार।
  • 17 दिन लापता रहने के बाद सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली।
  • राजा की मां ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए फांसी की सजा की मांग की।

इंदौरः Indore Couple Missing Case: मध्यप्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही अपने बॉयफ्रेंड से करवाई थी। पुलिस ने इसे लेकर 4 आरोपियों को गिफ्तार किया है। इस मामले में अब मृतक राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि सोनम ने घूमने जाने के लिए टिकट करवाई थी, लेकिन राजा ने मां और सोनम को घूमने जाने से मना किया था। उन्होंने कहा कि अगर राजा को कुंवारा रखती तो अच्छा होता। राजा ने कहा था कि सोनम मुझमें इंट्रेस्ट नहीं लेती है वह शादी नहीं करना चाहता था। सोनम को इस घटना में एक खरोच भी नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि राजा बाहर घूमने जाने मूवी देखने का कहता तो सोनम के घर वाले रिश्ता पक्का होने के बावजूद भी मिलने नहीं देते थे उसे मना कर देते थे।

Read More : Bangalore News: OYO Rooms में युवक ने महिला के साथ किया ये काम, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें 

Indore Couple Missing Case: उमा रघुवंशी ने बताया कि हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ। अगर उसने घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राज कुशवाह को लेकर किए गए सवाव ने उमा ने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता। उसके (राज कुशवाह) बारे में तो सोनम के घरवाले घर वाले को पता होगा। अगर सोनम के पिता का कहना है कि CBI जांच होना चाहिए तो CBI जांच होना चाहिए ताकि सब पता चल जाए। उसका (सोनम) हमारे साथ अच्छा व्यवहार था अगर उसने राजा को मरवाया है तो मैं चाहती हूं कि उसे फांसी की सजा हो।”


Read More : Chintan Shivir 2.0: IIM रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 संपन्न, छात्र बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री और मंत्री… सीखी वैश्विक विकास की बारीकियाँ, नीति और नवाचार पर भी मंथन

मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने कही ये बात

इधर इस पूरे मामले को लेकर मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक लव ट्रायंगल का मामला है और मुख्य आरोपी ने जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को नियुक्त किया था। हम सात दिनों में मामले को सुलझाने के लिए विशेष जांच दल को बधाई देते हैं। मामले में चार आरोपी हैं, जिनमें सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी है। अन्य आरोपी भाड़े के हत्यारे हैं। विशाल सिंह चौहान, राज सिंह और आनंद कुर्मी सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं। पॉल लिंगदोह ने आगे कहा कि हमने साबित कर दिया है कि हमारे पास एक सक्षम पुलिस बल है जो इस मामले को सुलझाने में सक्षम है। एक राज्य के रूप में, हम देश भर और विदेश से आने वाले पर्यटकों की मेजबानी करना जारी रखते हैं। हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए उच्च स्तरीय क्षमता सुनिश्चित करने के लिए पूरे स्थानीय पर्यटक समुदाय के साथ भी संपर्क बनाए रखेंगे।

Read More : Fuel Ban in Delhi: अब बूंद-बूंद के लिए तरसेंगे ये लोग, एक जुलाई से नहीं मिलेगा पेट्रोल और ​डीजल, लागू होगा ये निमय 

आखिर गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम

राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए। यहां से 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया। जहां से वे दोनों लापता हुए थे, सोनम उस जगह से करीब 1100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में मिली है।

राजा रघुवंशी की हत्या कब और कहां हुई?

राजा की हत्या 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग में की गई, जब वह हनीमून पर गए थे।

सोनम रघुवंशी कहां और कैसे मिली?

सोनम घटना के 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, जो शिलॉन्ग से करीब 1100 किमी दूर है।

क्या सोनम ने ही हत्या करवाई थी?

पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड और भाड़े के हत्यारों की मदद से यह साजिश रची थी।

कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं इस मामले में?

अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं – सोनम और उसके तीन सहयोगी।

क्या इस मामले की CBI जांच होगी?

सोनम के पिता की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए CBI जांच की संभावना जताई जा रही है।