Reported By: Saurabh Singh Parihar
,Chintan Shivir 2.0 | Image Source | IBC24
रायपुर: Chintan Shivir 2.0: रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थानमें आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 का सफल समापन हुआ। इस शिविर में मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण सक्रिय रूप से शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।
Chintan Shivir 2.0: शिविर के दौरान राजकोषीय नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुधार और वैश्विक विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ की भूमिका जैसे विविध विषयों पर गहन चर्चा हुई। विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत व्याख्यानों ने मंत्रियों को वैश्विक परिवर्तनों और समकालीन नीतिगत चुनौतियों की गहरी समझ प्रदान की।
Chintan Shivir 2.0: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने शिविर के अनुभव साझा करते हुए कहा की चिंतन 2.0 का आयोजन हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया गया। हमने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है। हम देख रहे हैं कि दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है और हमें उसी रफ्तार से नीतियों को नवाचार के साथ अपनाना होगा। इस चिंतन शिविर में पूरी कैबिनेट ने एक छात्र की तरह भाग लिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजकोषीय सुधार जैसे मुद्दों पर विस्तृत और गंभीर मंथन हुआ।
#WATCH | Raipur | On Chintan Shivir 2.0, Chhattisgarh minister OP Choudhary says, “Chintan 2.0 was organised. For this, we have learnt a lot under the leadership of our CM…We are seeing that the world is transforming at such a fast pace…The whole cabinet participated in this… pic.twitter.com/9jXadYaFOJ
— ANI (@ANI) June 9, 2025