Chintan Shivir 2.0: IIM रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 संपन्न, छात्र बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री और मंत्री… सीखी वैश्विक विकास की बारीकियाँ, नीति और नवाचार पर भी मंथन

IIM रायपुर में चिंतन शिविर 2.0 संपन्न, छात्र बनकर पहुंचे मुख्यमंत्री और मंत्री...Chintan Shivir 2.0: Chintan Shivir 2.0 concluded at IIM

Chintan Shivir 2.0 | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • IIM में दो दिवसीय चिंतन शिविर सम्पन्न,
  • साय मंत्रिमंडल ने लिया छात्र के रूप में भाग,
  • कई विषयों पर विषय विशेषज्ञों ने दिया व्याख्यान,

रायपुर: Chintan Shivir 2.0: रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थानमें आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 का सफल समापन हुआ। इस शिविर में मुख्यमंत्री समेत राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण सक्रिय रूप से शामिल हुए और विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

Read More : Panchayat Sachiv Drunk Video: नशे में पहुंचा सरकारी अफसर… पंचायत शिविर शराबी सचिव ने मचाया बवाल, गाली-गलौज का वीडियो वायरल

Chintan Shivir 2.0: शिविर के दौरान राजकोषीय नीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुधार और वैश्विक विकास की दिशा में छत्तीसगढ़ की भूमिका जैसे विविध विषयों पर गहन चर्चा हुई। विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत व्याख्यानों ने मंत्रियों को वैश्विक परिवर्तनों और समकालीन नीतिगत चुनौतियों की गहरी समझ प्रदान की।

Read More : Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

Chintan Shivir 2.0: छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने शिविर के अनुभव साझा करते हुए कहा की चिंतन 2.0 का आयोजन हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया गया। हमने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है। हम देख रहे हैं कि दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है और हमें उसी रफ्तार से नीतियों को नवाचार के साथ अपनाना होगा। इस चिंतन शिविर में पूरी कैबिनेट ने एक छात्र की तरह भाग लिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजकोषीय सुधार जैसे मुद्दों पर विस्तृत और गंभीर मंथन हुआ।

"चिंतन शिविर 2.0" का आयोजन कहां हुआ?

IIM रायपुर (भारतीय प्रबंधन संस्थान, रायपुर) में दो दिवसीय चिंतन शिविर 2.0 का आयोजन किया गया।

"चिंतन शिविर 2.0" में किन-किन विषयों पर चर्चा हुई?

इस शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजकोषीय नीति, प्रशासनिक सुधार, और वैश्विक विकास जैसे विषयों पर गहन मंथन हुआ।

"चिंतन शिविर 2.0" में किन लोगों ने भाग लिया?

इस शिविर में मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण और विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

"चिंतन शिविर 2.0" का उद्देश्य क्या था?

इस शिविर का उद्देश्य था कि राज्य के नीति निर्धारकों को वैश्विक परिवर्तनों, नवाचार, और नीतिगत सुधारों की गहन समझ दी जाए।

क्या "चिंतन शिविर 2.0" से कोई नीति निर्णय लिए गए?

शिविर के दौरान नीति निर्माण को बेहतर बनाने और सुधारों को लागू करने के लिए विचार साझा किए गए, जो आगामी योजनाओं में उपयोगी साबित हो सकते हैं।