ASI Murder Case Update: ASI के मौत के मामले में बड़ा अपडेट, सामने आई हत्या की वजह, आरोपी आरक्षक ने 18 राउंड फायरिंग कर उतारा था मौत के घाट

ASI Murder Case Update: ASI के मौत के मामले में बड़ा अपडेट, सामने आई हत्या की वजह, आरोपी आरक्षक ने 18 राउंड फायरिंग कर उतारा था मौत के घाट

ASI Murder Case Update: ASI के मौत के मामले में बड़ा अपडेट, सामने आई हत्या की वजह, आरोपी आरक्षक ने 18 राउंड फायरिंग कर उतारा था मौत के घाट

ASI Murder Case Update/ Image Credit: IBC24

Modified Date: March 17, 2025 / 04:31 pm IST
Published Date: March 17, 2025 4:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खरोरा स्थित ITBP कैंप में आरक्षक द्वारा ASI को गोली मारने मामले में बड़ा खुलासा।
  • वर्दी के टर्नआउट में कमी होने पर ASI ने गाली देते हुए लगाई थी फटकार।
  • गुस्से में आकर ने 18 राउंड फायरिंग कर दी।

रायपुर। ASI Murder Case Update: रायपुर के खरोरा स्थित आईटीबीपी कैंप में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आरक्षक ने अपने एएसआई पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस हमले में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं अब इस मामले में एएसआई के मौत की वजह सामने आई है।

Read More: ASI Died Under Suspicious Conditions: संदिग्ध परिस्थितयों में मिला ASI का शव, भाई ने बताई खौफनाक कहानी, पुलिस ने शुरू की जांच

की थी 18 राउंड फायरिंग 

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरक्षक सरोज यादव ने एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया पर करीब 18 राउंड फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि वर्दी के टर्नआउट में कमी को लेकर एएसआई ने आरक्षक को डांटा था, जिससे वह नाराज हो गया। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं गोलीबारी की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने सतर्कता दिखाई और तुरंत जमीन पर लेटकर खुद को सुरक्षित किया। इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया।

 ⁠

Read More: Chaitra Navratri 2025: इस दिन से हो रही है चैत्र नवरात्रि की शुरूआत, यहां देखें क्या है इसकी सही तिथि

ASI Murder Case Update: हमले के बाद आरोपी आरक्षक को काबू में करने के लिए जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार, उसे दबोचकर रस्सी से बांध दिया गया। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ जारी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरक्षक सरोज बिहार का रहने वाला है। जबकि मृतक एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया हरियाणा का रहने वाला था।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में