Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के इन तीन IPS को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गए सिक्योरिटी ऑब्जर्वर, जानें कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था..

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न होगा। इस दौरान राज्य के 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वही दूसरे चरण के लिए शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 10:21 AM IST

Bihar Election 2025 || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • तीन IPS बने सुरक्षा ऑब्जर्वर
  • बिहार में 1500 कंपनियां तैनात
  • 6 और 11 नवंबर को मतदान

Bihar Election 2025: रायपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के तीन भापुसे अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। तीनों ही अफसरों को शान्तिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा ऑब्जर्वर बनाया गया है। जिन अफसरों को बिहार भेजा जा रहा है उनमें जितेंद्र शुक्ला, पंकज चंद्रा और संदीप कुमार पटेल का नाम शामिल है। इसके अलावा बिहार में पूरे निर्वाचन के दौरान छत्तीसगढ़ आर्म्ड फ़ोर्स की 17 कम्पनिया तैनात होंगी।

बिहार चुनाव के लिए सुरक्षा एजेंसियों की हाई-लेवल मीटींग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने के लिए सोमवार को केंद्रीय और राज्य एजेंसियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने की और इसमें विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कस्टम, रेवेन्यू इंटेलिजेंस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), एनसीबी, एनआईए, ईओयू, वायु सेना, एसआईबी, बिहार पुलिस, सीएपीएफ, रेलवे और वन विभाग के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में आपसी समन्वय, खुफिया जानकारी साझा करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया गया।

अर्द्धसैनिक बलों की कुल 1500 कंपनियों की तैनाती

Bihar Election 2025: बिहार पुलिस के एडीजी (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने जानकारी दी कि अर्द्धसैनिक बलों की कुल 1500 कंपनियां राज्य में तैनात की जा रही हैं। इसमें से 500 कंपनियां पहले से तैनात हैं, 500 कंपनियों का इंडक्शन शुरू हो चुका है, जबकि बाकी की 500 कंपनियों की तैनाती 30 अक्टूबर से होगी। आने वाली 500 कंपनियों में से 318 कंपनियां दूसरे राज्यों से आ रही हैं, जिन्हें निर्धारित जिलों में तैनात किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने जारी किये निर्देश

चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे और चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होगी। चुनाव आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाएंगे और चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होगी। आयोग ने निर्देश दिया है कि एक पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं होंगे, जिसका अर्थ है कि पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ेगी। पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ने से स्वाभाविक रूप से सुरक्षा के लिए ज्यादा जवानों की आवश्यकता होगी। यह सुरक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कब है बिहार में चुनाव?

बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को संपन्न होगा। इस दौरान राज्य के 121 सीटों पर वोटिंग होगी। वही दूसरे चरण के लिए शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। चूंकि दो चरणों के बीच जवानों को मूवमेंट के लिए बहुत कम समय मिलेगा, इसलिए सुरक्षाबलों की ज्यादा कंपनियां एक साथ तैनात करने की जरूरत पड़ रही है।

 

READ MORE: दिवाली से पहले खूब होगा धन लाभ, इन राशि वालों के लिए आज गुड न्यूज, पढ़ें आज का राशिफल

READ ALSO: ईपीएफओ ने नियमों में किया बदलाव तो ओवैसी उठाया सवाल, अब EPFO ने दिया ये करारा जवाब 

प्र1. बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ से कितने IPS अफसर भेजे गए हैं?

तीन छत्तीसगढ़ के IPS अफसरों को सुरक्षा ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है।

प्र2. बिहार चुनाव में कितनी अर्द्धसैनिक कंपनियां तैनात होंगी?

कुल 1500 अर्द्धसैनिक बल कंपनियों की बिहार में तैनाती की जाएगी।

प्र3. बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि क्या है?

पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा।

ताजा खबर