MP Sunil Soni's statement to get Bastar and Surguja back in assembly elections 2023
रायपुर: Raipur Dakshin By Election Result Latest Update छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है। 14वे राउंड की वोटों की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 44000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर ली है। हालांकि अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
बीजेपी: 89059
कांग्रेस: 42977
कुल बढ़त:46082 (बीजेपी)
पोस्टल मतदान:
बीजेपी: 161
कांग्रेस: 76
अंतिम परिणाम:
बीजेपी: 89220, कॉंग्रेस: 43053
सुनील सोनी (बीजेपी) 46167 मतों से विजयी
Raipur Dakshin By Election Result Latest Update आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतदान हुआ था।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की मात्र एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की दो सीटों पर भी उपचुनाव है, जबकि यूपी की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। ये अधिकतर सीटें विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई हैं।