CM Bhupesh Baghel on Reservation: ‘आरक्षण के विरोध में है भाजपा, अगर नहीं मानते तो…’, सीएम बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला
CM Bhupesh Baghel on Reservation: 'आरक्षण के विरोध में है भाजपा, अगर नहीं मानते तो...', सीएम बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला
CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh
CM Bhupesh Baghel on Reservation: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तौयारियां तेज कर दी है। एक तरफ जैसे-जैसे चुनाव पास आते जा रहे है वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर तीखा प्रहार कर रही है। इसी बीच प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Read More: Lemongrass farming in CG: छत्तीसगढ़ के किसान बनेंगे मालामाल.., एक एकड़ में ही इस फसल की खेती कर होगी मोटी कमाई
सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा आरक्षण के विरोध में हैं। कोर्ट का एक आदेश था कि किस आधार पर पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दे रहे हो। हमने केवल पिछड़े वर्ग और EWS का हेडकाउंट कराया गया था जिसमें पाया गया कि OBC 43.5% हैं। क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में OBC 43% से अधिक है। अगर नहीं मानते तो जनगणना क्यों नहीं करा रहे?
#WATCH भाजपा आरक्षण के विरोध में हैं…कोर्ट का एक आदेश था कि किस आधार पर पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण दे रहे हो….हमने केवल पिछड़े वर्ग और EWS का हेडकाउंट कराया गया था जिसमें पाया गया कि OBC 43.5% हैं…क्या भाजपा नहीं मानती कि छत्तीसगढ़ में OBC 43% से अधिक है। अगर नहीं मानते तो… pic.twitter.com/5NkcSZXY29
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



