BJP is protesting against the death of 6 cows in Gauthan
This browser does not support the video element.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अटारी और जरवाए गांव के गौठान में 6 गायों की मौत और गौठानों की अव्यवस्था के मामले में भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, रायपुर के जरवाय स्थित गौठान में बीतें तीन दिनों से कुछ गायों की मौत की खबर थी, जिसे लेकर भाजपा के नेता मुआयना करने पहुंचे थे। जहां की बदहाल स्थिति देखकर उन्होंने धरना प्रदर्शन चालू कर दिया था साथ ही दोषियों पर FIR करने को लेकर 24 घण्टे का अल्टीमेटम भी दिया था।
वहीं, आज गांधी जयंती के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देते हुए “रघुपति राघव राजा राम” भजन गाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके साथ महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद है। बता दें कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रदर्शन ये कर रहे हैं।