Reported By: Rajesh Raj
,BJP MLA Dharmjeet Singh/Image Source: IBC24
रायपुर: BJP MLA Dharmjeet Singh: छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। इस सत्र में सबसे पहले छत्तीसगढ़ विकास यात्रा विजन@2047 पर चर्चा हो रही है। हालांकि आज पहले दिन के सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं साथ ही 48 ध्यानाकर्षण और 9 अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किए गए हैं।
BJP MLA Dharmjeet Singh: शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में बीजेपी विधायक धर्मजित सिंह ने एक प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जेएनयू के हिडमा समर्थकों को छत्तीसगढ़ बुलाकर बस्तर में असल हकीकत दिखानी चाहिए। उनका कहना था कि यदि ये समर्थक बस्तर जाकर वहां के हालात को नहीं समझते हैं तो उनके खिलाफ विधानसभा में भर्त्सना प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए।
BJP MLA Dharmjeet Singh: धर्मजित सिंह ने कहा कि हिडमा का नाम आतंकवाद से जुड़ा है और इस आतंकवादी गतिविधि में 200 से ज्यादा जवानों की हत्या हुई थी। उनका यह बयान विधानसभा में चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान माओवादी समर्थक नारे लगाए गए। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने माओवादी नारे लगाए जिनमें ‘‘हिडमा अमर रहे’’, ‘‘कितने हिडमा मारोगे, हर घर से हिडमा निकलेगा’’ और ‘‘हिडमा लाल सलाम’’जैसे नारे शामिल थे।