23 में BJP की आस..खत्म होगा वनवास? क्या BJP देख रही मुंगेरीलाल के सपने?

23 में BJP की आस..खत्म होगा वनवास? क्या BJP देख रही मुंगेरीलाल के सपने? BJP's hope in 23.. will the exile end? Is BJP seeing Mungerilal's

23 में BJP की आस..खत्म होगा वनवास? क्या BJP देख रही मुंगेरीलाल के सपने?
Modified Date: January 21, 2023 / 11:01 pm IST
Published Date: January 21, 2023 11:01 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए बीजेपी ने उसी संभाग से संभावनाएं तलाशनी शुरू की है, जहां उसे पिछली बार सबसे बुरी हार मिली थी। सरगुजा में सभी सीट हारने वाली बीजेपी ने इस बार यहीं पर दो दिनी मैराथन मीटिंग की और जीत की रणनीति बनाई। बैठक के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को ठगा है इसलिए 23 में बीजेपी की वापसी तय है।

यह भी पढ़े :  Congress का चुनावी रथ…KamalNath का धर्म पथ, क्या 23 के चुनाव में हिंदुत्व होगा प्रमुख मुद्दा 

बीजेपी के दावे पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुंगेरीलाल के सपने देख रही है। इसके साथ ही उन्होंने अगले चुनाव में 75 सीटों पर जीत का दावा भी कर दिया। अब बीजेपी का सरगुजा समीकरण रंग लाएगा या एक बार फिर भूपेश बघेल का मैजिक चलेगा.. फिलहाल ये बता पाना बेहद मुश्किल है। कांग्रेस को भरोसा है कि अगले चुनाव में भी जनता साथ देगी लेकिन बीजेपी ने अभी से ही फिल्डिंग जमाना शुरू कर दी है ।

 ⁠

यह भी पढ़े : टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, दर्शकों का उमड़ा हुजूम, रायपुर स्टेडियम का नजारा देख न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कह डाली इतनी बड़ी बात


लेखक के बारे में