Home » Chhattisgarh » Hareli Tihar celebrated in Chhattisgarh, Hareli festival begins at Chief Minister's residence
दमोहः हटा विधायक प्रतिनिधि की कार ने बछड़े को कुचला, मौत
पटेरा में अवैध खनन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कुचला
हिन्दू संगठन और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता मौके पर
पटेरा थाना का कर रहे घेराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
सिवनी: टोल कर्मचारी ने की एंबुलेंस चालक से मारपीट
गेट नहीं खोला और पैसे मांगने कारण हुआ विवाद
एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत
मृतक के परिजनों ने टोल कर्मचारियों पर लगाया आरोप
कुरई थाने में 4 लोगों पर FIR दर्ज
भोपाल: क्लब 90 के मैनेजर मोहित बघेल को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में
MD ड्रग्स मामलें में गिरफ्तार शावर मछली के खास गौरव चौहान की तलाश में जुटी पुलिस
MD ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियो के मोबाइल में मिले 22 आपत्तिजनक वीडियो...
आपत्तिजनक वीडियो में अश्लील हरकतों का शिकार युवती तक पहुंची पुलिस...
युवती की पुलिस कर रही काउंसिलिंग, इसके बाद होगी FIR दर्ज ....
पकड़े गए आरोपी एक महीने में करते थे 2 से 3 ड्रग्स पार्टी...
कोरबा-
रोहिंग्या मुस्लिम ने हिन्दू लड़की से शादी की
6 संगठनों ने लगाया है तौसीफ मेमन पर आरोप
शोभा सिंह को सोना मेमन बनाने का आरोप
तौसीफ पर बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिम का आरोप
विवाह अधिकारी ने एसपी को जांच के लिए लिखा पत्र
पत्थलगांव-
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
पानी की तेज बहाव में सड़क का एक हिस्सा कटकर बहा
ग्राम पंचायत डुमरकोना में मुख्य मार्ग गहरी खाई में गिरा
3 लोग बाइक समेत गड्ढे में गिरकर हुए घायल
बगीचा विकासखंड के डूमरकोना की घटना
कोरबा में SECL की खदान से कोयले की चोरी का मामला सामने आया है, जहां भारी वाहनों के जरिए अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था। SECL के रोड सेल विंग ने कार्रवाई करते हुए चार गाड़ियों को पकड़ा, जिनमें कुल 84 टन अतिरिक्त कोयला लोड पाया गया। हैरानी की बात यह है कि तीन लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था होने के बावजूद यह चोरी हो रही थी। मामले का खुलासा होने के बाद SECL की सिक्योरिटी टीम ने कुसमुंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बिलासपुर-
हिर्री माइंस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश
पत्नी, सास और साढ़ू निकले कातिल
पति की प्रताड़ना से परेशान थी पत्नी
मां के साथ मिलकर रची थी साजिश
साढ़ू को 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी
चकरभाठा थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
भोपालपटनम के कन्या छात्रावास में नाबालिक छात्रा के गर्भवती होने का मामला ,
कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की ,
विधायक , पूर्व विधायक सहित महिलाओं की 9 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच,
घटना स्थल का दौरा का पीड़ित , पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा कर तैयार करेंगे रिपोर्ट ,
जांच कमेटी में कांग्रेस विधायक सावित्री मांडवी , पूर्व विधायक देवती कर्मा , प्रदेश महामंत्री नीना रावतिया है शामिल ,
शहडोल-
पुलिस का सायरन समझ तेज रफ्तार कार खेत में घुसी
कार से 30 लाख रुपए का 300 किलो गांजा जब्त
आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार
एंबुलेंस के सायरन को पुलिस का सायरन समझ लिया था
सीधी थाना क्षेत्र के कुंदा टोला की घटना
रायपुर...
झारखंड शराब घोटाले मामले में एसीबी झारखंड की बडी कार्रवाई...
मैनपावर सप्लाई एजेंसी सुमित फैसिलिटीज के निदेशक गिरफ्तार...
डायरेक्टर अमित प्रभाकर सोलंकी को रायपुर से किया गिरफ्तार...
शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के करीबी माने जाते हैं अमित...
घोटाले में झारखंड ACB ने की 11 वीं गिरफ्तारी...
निलंबित IAS विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास, पूर्व आयुक्त उत्पाद अमित प्रकाश, शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और होलोग्राम कंपनी के आरोपी विधु गुप्ता एफ एल-10 लायसेंसधारी मुकेश मनचंदा समेत अतुल सिन्हा समेत अन्य को किया जा चुका है गिरफ्तार...
रायपुर ब्रेकिंग ,
बीजापुर में 25 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया पोस्ट ,
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि
बंदूकें अब ख़ामोश हो रही हैं और बीजापुर बदलाव की राह पर है ,
बीजापुर जिले में 25 करोड़ रुपए के SZCM सहित 1 करोड़ 15 लाख के इनामी 25 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ,
यह बदलाव कोई संयोग नहीं, बल्कि हमारी सरकार की "आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025" और जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है ,
‘नियद नेल्लानार योजना’ जैसी पहलों ने आदिवासी अंचलों में विश्वास की नींव रखी है ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन निश्चित है ,
हम आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास एवं समाज में सम्मानजनक जीवन देने का हर प्रयास सुनिश्चित करेंगे।
जबलपुर- पैरामेडिकल कॉलेज मान्यता मामले पर HC में सुनवाई
HC ने ठुकराया MP पैरामेडिकल काउंसिल का आवेदन
पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिलों और मान्यता पर रोक रखी बरक़रार
HC ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों का तलब किया रिकॉर्ड
कॉलेजों के मान्यता आवेदन और निरीक्षण की रिपोर्ट करें पेश : HC
एक ही बिल्डिंग में चल रहे पैरामेडिकल, नर्सिंग,फार्मेसी, बीएड कॉलेजों की दें सूची : HC
सुनवाई के दौरान MP पैरामेडिकल काउंसिल ने दिया जवाब
मान्यता में देर हुई लेकिन कानूनी गड़बड़ी नहीं : काउंसिल
HC ने की तल्ख़ टिप्पणी
ऐसी कैसी देर कि सत्र बीतने के बाद दे रहे थे मान्यता : HC
HC ने कल फिर तय की मामले पर सुनवाई
जबलपुर- राजस्व अदालतों के जबलपुर मॉडल को पूरे MP में लागू करने की तैयारी
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल पहुंचे जबलपुर
PS विवेक पोरवाल ने राजस्व अदालतों के नए सैट अप का लिया जायज़ा
गोरखपुर तहसील न्यायालय पहुंचकर तहसीलदारों और वकीलों से की चर्चा
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लागू किया है नया सैट अप
प्रोटोकॉल,लॉ एंड ऑर्डर और राजस्व कार्य के लिए तय किए हैं अलग-अलग अधिकारी
जिले की 27 राजस्व अदालतों में सुबह 10 से 6 उपलब्ध रहेंगे तहसीलदार
कलेक्टर दीपक सक्सेना का बयान
रिवेन्यू कोर्ट्स को फुल टाईम कोर्ट बनाने की दिशा में बढ़ रही सरकार
फुल टाईम रिवेन्यू कोर्ट्स से तेजी से सुलझेंगे राजस्व मामले।
रायपुर....
कटोरा तालाब स्थित मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का खुलासा...
2 नाबालिग समेत 4 आदतन शातिर चोर गिरफ्तार...
शोभा टेलीकॉम मोबाइल्स दुकान का ताला तोड़कर नाबालिगों को घुसाकर 87 महंगे मोबाइल किए चोरी...
आरोपी नवीन पिंजानी के पकड़े जाने के बाद ट्रेन से नागपुर हुए थे फरार...
तीनों आरोपियों को चलती ट्रेन से नागपुर में पकड़ा...
आरोपी शेख इमरोज पूर्व में नकबजनी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध....
चारों के कब्जे से चोरी के 87 नग मोबाईल फोन और 20 हजार नगदी समेत एक्टिवा जब्त....
जप्त की मोबाइल की कुल कीमत करीब 21 लाख रुपए से अधिक...
आरोपी शेख इमरोज,नवीन पिंजानी और 2 नाबालिग समेत 4 नकबजन गिरफ्तार...
SSP रायपुर ने किया पूरे मामले का खुलासा...
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला...
ग्वालियर
जीवाजी विवि में NSUI का प्रदर्शन,
छात्रों ने कुलसचिव प्रो राकेश कुशवाह के चेम्बर में घुसकर किया प्रदर्शन,
विश्विद्यालय के आर्यभट्टा हॉस्टल में अनिमितताओं को लेकर किया हंगामा,
खाने की क्वालिटी, रहने की व्यवस्था को लेकर किया हंगामा।
भोपाल
निगम परिषद की बैठक में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद,भोपाल नबाब को बताया पाकिस्तानी
भोपाल नवाब तो पाकिस्तानी था बीजेपी पार्षद ने लगाए नारे सदन में।
नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आसंदी को घेरा
जबलपुर- सैकड़ों की तादात में वकीलों ने किया चकाजाम
हाईकोर्ट चौराहे पर किया चकाजाम
लार्डगंज में हुई चाकूबाजी की घटना पर कार्यवाई की मांग
वकील मनोज शिवहरे और बेटे के साथ हुई थी चाकूबाजी
सोमवार रात हुई घटना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
भिलाई
धर्मांतरण मामले में मसीही समाज के लोग पहुंचे जामुल थाना
कैलाशनगर हाउसिंग बोर्ड में बीते दिनों बजरंग दल ने किया था विरोध
बजरंग दल के लोगों के खिलाफ कर रहे FIR की मांग
CSP, DSP और थाना प्रभारी समझाने में जुटे
रायसेन: दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर
जिले की कई तहसीलों का आसपास के क्षेत्र से संपर्क टूटा
जिले के बेगमगंज का सुल्तानगंज से सड़क संपर्क टूटा
जिला मुख्यालय के महामाया चौक पर भी भरा पानी
वहीं सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क भी टूटा
बेगमगंज ग्यारसपुर मार्ग भी हुआ बंद
हैदरगढ़ विदिशा से भी सड़क संपर्क भी टूटा
बीती देर रात से लगातार हो रही रुक रुककर बारिश
बालाघाट: कलेक्ट्रेट कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
10 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया डाटा एंट्री ऑपरेटर
आधार ID अपडेट करने के एवज में ऑपरेटर ने मांगे थे रुपए
लोक सेवा केंद्र कटंगी के प्रभारी से मांगे थे रुपए
लोकायुक्त की कार्रवाई जारी
नई दिल्लीः PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से चरमपंथी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की। उन्होंने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात के दौरान कहा कि जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लोकतांत्रिक आजादी का गलत इस्तेमाल करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मोदी ने कहा कि आजादी के नाम पर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वालों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। PM मोदी ने यह बात ऐसे समय में कही जब ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों का असर बढ़ रहा है।
PM मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए प्रधानमंत्री स्टार्मर और उनकी सरकार के आभारी हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह के दोहरे मापदंड की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत से भागे हुए आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए ब्रिटेन को सहयोग करना चाहिए।
The talks with PM Keir Starmer were outstanding, particularly in the wake of the successful signing of the Comprehensive Economic and Trade Agreement. In addition to economic cooperation, this agreement sets the stage for boosting shared prosperity. @Keir_Starmer… pic.twitter.com/PQD1f2zu2M
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2025
दमोहः हटा विधायक प्रतिनिधि की कार ने बछड़े को कुचला, मौत
पटेरा में अवैध खनन को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कुचला
हिन्दू संगठन और भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता मौके पर
पटेरा थाना का कर रहे घेराव, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
सिवनी: टोल कर्मचारी ने की एंबुलेंस चालक से मारपीट
गेट नहीं खोला और पैसे मांगने कारण हुआ विवाद
एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत
मृतक के परिजनों ने टोल कर्मचारियों पर लगाया आरोप
कुरई थाने में 4 लोगों पर FIR दर्ज
भोपाल: क्लब 90 के मैनेजर मोहित बघेल को क्राइम ब्रांच ने लिया हिरासत में
MD ड्रग्स मामलें में गिरफ्तार शावर मछली के खास गौरव चौहान की तलाश में जुटी पुलिस
MD ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियो के मोबाइल में मिले 22 आपत्तिजनक वीडियो...
आपत्तिजनक वीडियो में अश्लील हरकतों का शिकार युवती तक पहुंची पुलिस...
युवती की पुलिस कर रही काउंसिलिंग, इसके बाद होगी FIR दर्ज ....
पकड़े गए आरोपी एक महीने में करते थे 2 से 3 ड्रग्स पार्टी...
कोरबा-
रोहिंग्या मुस्लिम ने हिन्दू लड़की से शादी की
6 संगठनों ने लगाया है तौसीफ मेमन पर आरोप
शोभा सिंह को सोना मेमन बनाने का आरोप
तौसीफ पर बांग्लादेशी रोहिंग्या मुस्लिम का आरोप
विवाह अधिकारी ने एसपी को जांच के लिए लिखा पत्र
पत्थलगांव-
भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
पानी की तेज बहाव में सड़क का एक हिस्सा कटकर बहा
ग्राम पंचायत डुमरकोना में मुख्य मार्ग गहरी खाई में गिरा
3 लोग बाइक समेत गड्ढे में गिरकर हुए घायल
बगीचा विकासखंड के डूमरकोना की घटना
कोरबा में SECL की खदान से कोयले की चोरी का मामला सामने आया है, जहां भारी वाहनों के जरिए अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा था। SECL के रोड सेल विंग ने कार्रवाई करते हुए चार गाड़ियों को पकड़ा, जिनमें कुल 84 टन अतिरिक्त कोयला लोड पाया गया। हैरानी की बात यह है कि तीन लेयर की सिक्योरिटी व्यवस्था होने के बावजूद यह चोरी हो रही थी। मामले का खुलासा होने के बाद SECL की सिक्योरिटी टीम ने कुसमुंडा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
बिलासपुर-
हिर्री माइंस ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश
पत्नी, सास और साढ़ू निकले कातिल
पति की प्रताड़ना से परेशान थी पत्नी
मां के साथ मिलकर रची थी साजिश
साढ़ू को 1 लाख रुपए की दी थी सुपारी
चकरभाठा थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर ब्रेकिंग ,
भोपालपटनम के कन्या छात्रावास में नाबालिक छात्रा के गर्भवती होने का मामला ,
कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की ,
विधायक , पूर्व विधायक सहित महिलाओं की 9 सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच,
घटना स्थल का दौरा का पीड़ित , पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा कर तैयार करेंगे रिपोर्ट ,
जांच कमेटी में कांग्रेस विधायक सावित्री मांडवी , पूर्व विधायक देवती कर्मा , प्रदेश महामंत्री नीना रावतिया है शामिल ,
शहडोल-
पुलिस का सायरन समझ तेज रफ्तार कार खेत में घुसी
कार से 30 लाख रुपए का 300 किलो गांजा जब्त
आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार
एंबुलेंस के सायरन को पुलिस का सायरन समझ लिया था
सीधी थाना क्षेत्र के कुंदा टोला की घटना
रायपुर...
झारखंड शराब घोटाले मामले में एसीबी झारखंड की बडी कार्रवाई...
मैनपावर सप्लाई एजेंसी सुमित फैसिलिटीज के निदेशक गिरफ्तार...
डायरेक्टर अमित प्रभाकर सोलंकी को रायपुर से किया गिरफ्तार...
शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के करीबी माने जाते हैं अमित...
घोटाले में झारखंड ACB ने की 11 वीं गिरफ्तारी...
निलंबित IAS विनय कुमार चौबे, संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह, पूर्व महाप्रबंधक वित्त सुधीर कुमार दास, पूर्व आयुक्त उत्पाद अमित प्रकाश, शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और होलोग्राम कंपनी के आरोपी विधु गुप्ता एफ एल-10 लायसेंसधारी मुकेश मनचंदा समेत अतुल सिन्हा समेत अन्य को किया जा चुका है गिरफ्तार...
रायपुर ब्रेकिंग ,
बीजापुर में 25 नक्सलियों के आत्मसमर्पण किए जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया पोस्ट ,
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि
बंदूकें अब ख़ामोश हो रही हैं और बीजापुर बदलाव की राह पर है ,
बीजापुर जिले में 25 करोड़ रुपए के SZCM सहित 1 करोड़ 15 लाख के इनामी 25 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है ,
यह बदलाव कोई संयोग नहीं, बल्कि हमारी सरकार की "आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025" और जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है ,
‘नियद नेल्लानार योजना’ जैसी पहलों ने आदिवासी अंचलों में विश्वास की नींव रखी है ,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद का समूल उन्मूलन निश्चित है ,
हम आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास एवं समाज में सम्मानजनक जीवन देने का हर प्रयास सुनिश्चित करेंगे।
जबलपुर- पैरामेडिकल कॉलेज मान्यता मामले पर HC में सुनवाई
HC ने ठुकराया MP पैरामेडिकल काउंसिल का आवेदन
पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिलों और मान्यता पर रोक रखी बरक़रार
HC ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों का तलब किया रिकॉर्ड
कॉलेजों के मान्यता आवेदन और निरीक्षण की रिपोर्ट करें पेश : HC
एक ही बिल्डिंग में चल रहे पैरामेडिकल, नर्सिंग,फार्मेसी, बीएड कॉलेजों की दें सूची : HC
सुनवाई के दौरान MP पैरामेडिकल काउंसिल ने दिया जवाब
मान्यता में देर हुई लेकिन कानूनी गड़बड़ी नहीं : काउंसिल
HC ने की तल्ख़ टिप्पणी
ऐसी कैसी देर कि सत्र बीतने के बाद दे रहे थे मान्यता : HC
HC ने कल फिर तय की मामले पर सुनवाई
जबलपुर- राजस्व अदालतों के जबलपुर मॉडल को पूरे MP में लागू करने की तैयारी
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल पहुंचे जबलपुर
PS विवेक पोरवाल ने राजस्व अदालतों के नए सैट अप का लिया जायज़ा
गोरखपुर तहसील न्यायालय पहुंचकर तहसीलदारों और वकीलों से की चर्चा
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लागू किया है नया सैट अप
प्रोटोकॉल,लॉ एंड ऑर्डर और राजस्व कार्य के लिए तय किए हैं अलग-अलग अधिकारी
जिले की 27 राजस्व अदालतों में सुबह 10 से 6 उपलब्ध रहेंगे तहसीलदार
कलेक्टर दीपक सक्सेना का बयान
रिवेन्यू कोर्ट्स को फुल टाईम कोर्ट बनाने की दिशा में बढ़ रही सरकार
फुल टाईम रिवेन्यू कोर्ट्स से तेजी से सुलझेंगे राजस्व मामले।
रायपुर....
कटोरा तालाब स्थित मोबाइल दुकान में बड़ी चोरी का खुलासा...
2 नाबालिग समेत 4 आदतन शातिर चोर गिरफ्तार...
शोभा टेलीकॉम मोबाइल्स दुकान का ताला तोड़कर नाबालिगों को घुसाकर 87 महंगे मोबाइल किए चोरी...
आरोपी नवीन पिंजानी के पकड़े जाने के बाद ट्रेन से नागपुर हुए थे फरार...
तीनों आरोपियों को चलती ट्रेन से नागपुर में पकड़ा...
आरोपी शेख इमरोज पूर्व में नकबजनी, लूट एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में रह चुका है जेल निरूद्ध....
चारों के कब्जे से चोरी के 87 नग मोबाईल फोन और 20 हजार नगदी समेत एक्टिवा जब्त....
जप्त की मोबाइल की कुल कीमत करीब 21 लाख रुपए से अधिक...
आरोपी शेख इमरोज,नवीन पिंजानी और 2 नाबालिग समेत 4 नकबजन गिरफ्तार...
SSP रायपुर ने किया पूरे मामले का खुलासा...
सिविल लाइन थाना इलाके का मामला...
ग्वालियर
जीवाजी विवि में NSUI का प्रदर्शन,
छात्रों ने कुलसचिव प्रो राकेश कुशवाह के चेम्बर में घुसकर किया प्रदर्शन,
विश्विद्यालय के आर्यभट्टा हॉस्टल में अनिमितताओं को लेकर किया हंगामा,
खाने की क्वालिटी, रहने की व्यवस्था को लेकर किया हंगामा।
भोपाल
निगम परिषद की बैठक में गूंजा हिंदुस्तान जिंदाबाद,भोपाल नबाब को बताया पाकिस्तानी
भोपाल नवाब तो पाकिस्तानी था बीजेपी पार्षद ने लगाए नारे सदन में।
नगर निगम परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
कांग्रेसी पार्षदों ने निगम आसंदी को घेरा
जबलपुर- सैकड़ों की तादात में वकीलों ने किया चकाजाम
हाईकोर्ट चौराहे पर किया चकाजाम
लार्डगंज में हुई चाकूबाजी की घटना पर कार्यवाई की मांग
वकील मनोज शिवहरे और बेटे के साथ हुई थी चाकूबाजी
सोमवार रात हुई घटना में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।
भिलाई
धर्मांतरण मामले में मसीही समाज के लोग पहुंचे जामुल थाना
कैलाशनगर हाउसिंग बोर्ड में बीते दिनों बजरंग दल ने किया था विरोध
बजरंग दल के लोगों के खिलाफ कर रहे FIR की मांग
CSP, DSP और थाना प्रभारी समझाने में जुटे
रायसेन: दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर
जिले की कई तहसीलों का आसपास के क्षेत्र से संपर्क टूटा
जिले के बेगमगंज का सुल्तानगंज से सड़क संपर्क टूटा
जिला मुख्यालय के महामाया चौक पर भी भरा पानी
वहीं सिलवानी का उदयपुरा से सड़क संपर्क भी टूटा
बेगमगंज ग्यारसपुर मार्ग भी हुआ बंद
हैदरगढ़ विदिशा से भी सड़क संपर्क भी टूटा
बीती देर रात से लगातार हो रही रुक रुककर बारिश
बालाघाट: कलेक्ट्रेट कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
10 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया डाटा एंट्री ऑपरेटर
आधार ID अपडेट करने के एवज में ऑपरेटर ने मांगे थे रुपए
लोक सेवा केंद्र कटंगी के प्रभारी से मांगे थे रुपए
लोकायुक्त की कार्रवाई जारी