Reported By: Rajesh Mishra
,Mother-Father's Day in CG
रायपुर।CG Anupurak Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 12992 करोड़ रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट का प्रस्ताव रखा। इस बजट में पीएम आवास के लिए 3799 करोड़,धान पर बोनस के लिए 3800 करोड़ और महतारी वंदन के लिए 1200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अनुपूरक बजट पर कल विधानसभा में चर्चा होगी, जिसके हंगामेदार होने के आसार हैं। वहीं इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार को दिशाहीन बताया।
उन्होंने कहा कि अनुपूरक में 18 लाख आवास के लिए राशि दिखाई नहीं दे रही हैं। थोड़ी बहुत राशि 2 साल के बकाया बोनस की है। बोनस कितना मिलेगा क्या मिलेगा पता नहीं है। ऋण माफी पर सब अलग-अलग बोल रहे हैं, कुछ क्रांतिकारी फैसले के लिए बजट में प्रावधान नहीं है।
CG Anupurak Budget: इस पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज जो बजट आया उसमें मोदी की गारंटी , मातृ वंदन योजना के लिए , पीएम आवास के लिए और धान खरीदी के लिए पैसा रखा गया है । यह पहली सरकार है जिसने बनते ही मोदी की गारंटी बात की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बजट आएगा तब आप देखिएगा कांग्रेस के लोग जमीन पर लौटने लगेंगे।