Workers of Hukumchand Mill will get the due amount
shot in the apartment: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पंडरी क्षेत्र के पास करिश्मा अपार्टमेंट में गोली चलने की जानकारी मिली। बताया जा रहा है कि करिश्मा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में गोली चलने की घटना की सूचना मिली। उस घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
shot in the apartment : फिलहाल अब तक इस बात कि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि गोली बाहर चली है या फिर घर के ही अंदर चलाई गई। पुलिस और FSL के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वहीं करिज्मा अपार्टमेंट में गोली चलने के मामले में सिविल लाइन थाने के CSP मनोज ध्रुव ने जानकारी दी। कहा कि फ्लैट की खिड़की में गोली लगी। किसी को चोट नहीं आई है। फ्लैट विजय पांडेय का है जो निजी कंपनी में अकाउंटेंट हैं। यह एक एक्सीडेंटल फायर है। किसी को डराने के लिए टार्गेटेड फायर किया गया है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जांच की जा रही है।