विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर सबका बना कार्टून, दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शिनी का हुआ उद्घाटन

World Cartoonist Day: कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने बताया कि प्रदर्शिनी कल भी रहेगी और कल ही कार्टून कार्यशाला भी आयोजित होगी।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2023 / 10:04 PM IST,
    Updated On - May 5, 2023 / 10:06 PM IST

World Cartoonist Day

World Cartoonist Day: रायपुर। विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर महंत घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलरी में दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शिनी का उद्घाटन संचालक संस्कृति विवेक आचार्या ने कार्टून बनाकर किया। इस मौक़े पर कार्टून प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया गया। कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुणे से आये कार्टूनिस्ट आकर्षण का केंद्र रहे। भीड़ ने उनको अपना कार्टून बनाने के लिये घेर कर रखा।

read more: ऋषभ पंत ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, शेयर किया वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 

इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों के कार्टून बनाये और उन्हें भेंट किए। कार्टून प्रतियोगिता में पुरस्कृत रायपुर की याशिक़ा जैन को प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर ओंकार सिंह, भागवत साहू, अजय सक्सेना, धनेश दिवाकर, अतुल प्रधान, लोकेंद्र देवांगन, अभिजीत सोनी, संजीव गुप्ता, निर्मल शर्मा, कौशल किशोर शर्मा, नेहा शुक्ला, अदिति शर्मा, अंजलि शर्मा, आरती शर्मा, यश टिकणायत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

read more: Go First की सभी उड़ाने 12 मई तक के लिए रद्द, यात्रियों को वापस मिलेगा पूरा पैसा

कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने बताया कि प्रदर्शिनी कल भी रहेगी और कल ही कार्टून कार्यशाला भी आयोजित होगी।