Chhattisgarh Assembly Monsoon Session
रायपुर। मानहानि के एक मामले में गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस के लोगों ने शुक्रवार को रायपुर के अंबेडकर चौक में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदर्शन में CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें सीएम बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार केवल राहुल गांधी से डरती है। राहुल गांधी के सच का सामना केंद्र नहीं कर पाती। राहुल के साथ जनता और भगवान भी है।
बता दें कि राहुल गांधी ने मानहानि के इस मामले में निचली कोर्ट से मिली सजा पर रोक लगाने की मांग के साथ हाई कोर्ट में अपील दायर की थी। वहीं, मोदी सरनेम वाले बयान पर मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने कहा कि वह ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराने संबंधी फैसले पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज करने के गुजरात उच्च न्यायालय के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें