CG Assembly monsoon Session: बेरोजगारी भत्ते पर उच्च शिक्षा मंत्री के जवाब से असंतुष्ट हुआ विपक्ष, विधायक ने किया पलटवार
CG Assembly monsoon session: information on unemployment allowance उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के जवाब से असन्तुष्ट हुआ विपक्ष
Monsoon Session Of Chhattisgarh Assembly
CG Assembly monsoon session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के कार्रवाई शुरू हो चुकी है। दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री मोहन मरकाम का सदन से परिचय करवाया। इसके बाद उन्होंने मंत्री के विभाग परिवर्तन की भी जानकारी दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधायक अजय चंद्राकर ने बेरोजगारी भत्ता देने के लिए नियम शर्तों की जानकारी मांगी।
जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि 1 लाख 72 हजार 553 ने बेरोजगारों ने पंजीयन कराया गया। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के बेरोजगारी भत्ता देने के मुद्दे पर दिए गए जवाब से विपक्ष असन्तुष्ट हुआ। वहीं अजय चंद्राकर की टिप्पणी से सत्ता पक्ष के लोग बिफरे।
CG Assembly monsoon session: अजय चंद्राकर ने कहा कि बेरोजगारी पंजीयन के लिए उम्र की बाध्यता नहीं ये हास्यास्पद है। “20 जून 2023 की स्थिति में 1 लाख 14हजार 764 पात्र, 33559 अपात्र”। बिना किसी को नौकरी दिए 33 हजार 659 अपात्र हो गए। बेरोजगारी का मापदंड रोज बदला जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस के विधायकों में जोरदार बहस छिड़ी। बीजेपी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



