#raipurnakedprotest: ST-SC युवाओं के नग्न प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में सरकार, 16 विभागों के सचिवों को भेजा पत्र..
#raipurnakedprotest: Action initiated after ST-SC youths perform naked राज्य सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है।
Kawardha News
#raipurnakedprotest: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति और जनजाति की फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे अधिकारी और कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मांग पर कल रायपुर में इसी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्य सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में गुरुवार को विधानसभा के मुख्य सचिव कार्यालय में बैठक होगी।
इसकी जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने 16 विभागों के सचिवों को भेज दी है। बैठक में उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद संबंधित विभागों में क्या कार्रवाई की गई है? इसकी जानकारी भी मंगाई गई है।
#raipurnakedprotest: बता दें कि बीते दिन मंगलवार से राज्य का विधानसभा सत्र शामिल शुरू हुआ है। ST-SC युवा पूरी तरह से नग्न होकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर जिन लोगों ने सरकारी नौकरी पाई है। उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। विधानसभा पहुंचे युवाओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। बाद में युवाओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। बीजेपी ने इस प्रदर्शन पर सरकार पर हमला बोला है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



