CG Bijli Bill Half Yojana: क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का ऐलान

CG Bijli Bill Half Yojana: क्या 400 यूनिट तक बिजली बिल होगा हाफ? कांग्रेस ने कर दी सरकार से ये बड़ी मांग, नहीं तो आंदोलन का एलान

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 08:18 AM IST

CG Bijli Bill Half Yojana/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर अब भी सियासत जारी,
  • 200 यूनिट बिजली बिल हाफ की घोषणा के बाद भी कांग्रेस मैदान में,
  • 400 यूनिट बिजली बिल हाफ की माँग पर अड़ी कांग्रेस,

रायपुर: CG Bijli Bill Half Yojana:  छत्तीसगढ़ में बिजली बिल को लेकर सियासत अभी भी गर्म है। 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा के बावजूद कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाती रही है। पार्टी अब 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की मांग पर अड़ी हुई है।

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल पर सियासी जंग (Chhattisgarh electricity bill discount)

कांग्रेस ने 30 नवंबर के बाद बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने की तैयारी की बात कही है और दिसंबर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी है। पार्टी का कहना है कि दबाव के कारण ही सरकार को 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की घोषणा करनी पड़ी।

CG Bijli Bill Half Yojana:  बता दें कि बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। साय सरकार ने प्रदेश में 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इसकी घोषणा की है। 4 महीने पहले यानी 1 अगस्त 2025 को सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना पर बड़ा बदलाव किया था। भूपेश सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया था। इस बदलाव का असर सीधे-सीधे लाखों परिवारों पर पड़ा था। बिल लगभग डबल हो गया था। अब हाफ योजना का लाभ 200 यूनिट तक बिजली पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ बिजली बिल हाफ योजना क्या है?

बिजली बिल हाफ योजना के तहत 200 यूनिट तक का बिजली बिल आधा (50%) कर दिया जाएगा, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

बिजली बिल हाफ योजना की वर्तमान यूनिट सीमा कितनी है?

मौजूदा योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया जाएगा। पहले भूपेश सरकार ने इसे 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट कर दिया था।

कांग्रेस बिजली बिल हाफ योजना को लेकर क्या मांग कर रही है?

कांग्रेस अब 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करने की मांग पर अड़ी हुई है और अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी कर रही है।